तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब WWE के रिंग में नजर आयेगा पहला भारतीय बेसबॉल खिलाड़ी, जानें कैसा रहा सफर

नई दिल्ली। भारत के पहले प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अब अपने करियर को एक नई दिशा में मोड़ने का फैसला किया है और विश्व भर में रेसलिंग मनोरंजन के लिए फेमस वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का हिस्सा बनने का फैसला किया है। पहला प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी बनने वाले भारतीय का गौरव हासिल करने के बाद रिंकू सिंह अब WWE के रिंग में उतर कर लोगों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए रिंकू सिंह ने बताया कि उनके जीवन में यह बदलाव बहुत बेहतरीन रहा है। जब मैं ट्राईआउट्स में था तो मुझे नहीं पता था कि चीजें कैसी होंगी क्योंकि वहां का माहौल बहुत अलग था जिससे मैं परिचित नहीं था।

रिंकू सिंह ने कहा, 'डब्ल्यूडब्ल्यूई की ट्रेनिंग बेसबॉल से काफी अलग होती है, और किसी दूसरे खेल में माहिर होने के कारण मुझे प्रोफेसनल रेसलिंग की तकनीक सीखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, लेकिन इस दौरान तय किया गया मेरा सफर काफी शानदार रहा।'

और पढ़ें: अब यूएई में मेजबानी नहीं करेगा पाकिस्तान, जानें क्या है कारण

गौरतलब है कि WWE के रिंग में रिंकू सिंह काफी अलग लुक में नजर आते हैं, वह भगवान शिव की तरह माथे पर टीका लगाकर रखते हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

अपने लुक के बारे में बात करते हुए रिंकू ने कहा, 'एक गांव में पैदा होने के कारण मैंने इसी प्रकार की संस्कृति को देखा है। मेरे पूर्वज इन प्रतीक चिन्हों के साथ बड़े हुए हैं। चाहे हम अमेरिका में रहते हैं या कहीं और, भारतीय अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए जाने जाते हैं। भारत में युवा पीढ़ी को इसपर गर्व होना चाहिए। मुझे इस बात पर गर्व महसूस होता है कि अमेरिका में रहने के बावजूद भी मैं सफलतापूर्वक अपने धर्म और संस्कृति का पालन कर सकता हूं।'

एक छोटे से गांव से निकलर अमेरिका में अपना करियर बनाने के सफर को लेकर रिंकू ने बताया कि उन्हें कई बड़ी कठिनाईयों का समाना करना पड़ा।

और पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: बारिश के नाम रहा पहले दिन, 6 मैच हुए रद्द, जानें किसने मारी बाजी

रिंकू ने कहा, 'सभी को कहीं पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। एक व्यक्ति की पुष्ठभूमि अच्छी न होने का यह मतलब नहीं है कि जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर सकता है। मेरे पापा परिवार का अकेले पेट पालते थे और मुझे याद है कि एक बार उनके साथ दुर्घटना हुई जिसके कारण 4-5 दिनों तक मेरे परिवार ने खाना नहीं खाया।'

एक बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू दो साल के भीतर डब्ल्यूडब्ल्यूई में शिफ्ट हुए। उन्होंने एनक्सटी में मैच भी जीता और उन्हें यकीन है कि अगले छह महीने या एक साल के भीतर वह टीवी पर दिखेंगे।

और पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चोटिल, उमेश यादव नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को टीम में चाहते थे जहीर खान

अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए रिंकू ने कहा, 'मेरा सपना रेसलमेनिया में जाना और एक लाख लोगों के सामने भारत को प्रतिनिधित्व करना है। अगर आपको खुद पर भरोसा है तो कुछ भी संभव है। मुझे विश्वास है कि आप मुझे और गौरव गुर्जर को टैग टीम टाइटल जीतकर भारत आते हुए देखेंगे।'

Story first published: Wednesday, September 25, 2019, 14:08 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X