तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के सबसे बड़े महिला MMA टूर्नामेंट से पहले ऋतु फोगाट ने चीनी फाइटर को दी वार्निंग, कहा- मुझसे बचकर रहें

Ritu Phogat
Photo Credit: Press Release

नई दिल्ली। भारत की स्टार MMA एथलीट ऋतु "द इंडियन टाइग्रेस" फोगाट दुनिया के सबसे बड़े महिला MMA टूर्नामेंट ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में हिस्सा लेकर इतिहास रचने वाली हैं। इस शुक्रवार, 3 सितंबर को होने वाले ONE Championship के पहले ऑल-विमेंस इवेंट ONE: EMPOWER में विश्व की टॉप महिला मार्शल आर्टिस्ट्स हिस्सा ले रही हैं।

इसमें एटमवेट ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 27 वर्षीय भारतीय स्टार का सामना #2 रैंक की दावेदार चीनी फाइटर मेंग बो से होगा। फोगाट अपनी अगली चुनौती को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और फैंस को अपना नया अवतार दिखाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं देखती कि मेरे सामने चैंपियन है या वो किस देश से आती हैं। मैं चाहूंगी कि इस मैच को भी जीतकर आगे बढूं। वो बहुत अच्छी स्ट्राइकर हैं, काफी सारे मैच नॉकआउट से जीते हैं और इसके लिए मैं पहले से तैयार हूं। उन्हें भी पता चलेगा कि उनका सामना पहले से अलग "द इंडियन टाइग्रेस" के साथ हो रहा है।'

और पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में जीत के लिये वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली को दिया सुझाव, बताया किन बदलावों के साथ उतरे टीम

MMA में 17-5 के रिकॉर्ड के साथ मेंग बो, फोगाट (5-1 का रिकॉर्ड) से करीब चार गुना ज्यादा अनुभवी हैं, लेकिन भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट को अपने गेम प्लान पर पूरा भरोसा है।

फोगाट ने बताया, 'मैं उनकी कमजोरियों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती और जो भी मैंने उनके खिलाफ गेम प्लान तैयार किया है, वो आपको फाइट में देखने को मिलेगा। लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगी कि रेसलिंग मेरी सबसे बड़ी ताकत है और मेरा रेसलिंग गेम ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगा।'

चीनी एथलीट को एक नॉकआउट आर्टिस्ट का दर्जा प्राप्त है। वो ONE में अपने पिछले 3 मैचों में से 2 में नॉकआउट जीत हासिल कर चुकी हैं। लेकिन Evolve MMA में ट्रेनिंग करने वाली फोगाट उन्हें ही फिनिश करना चाहती हैं। रेसलिंग छोड़ MMA में जाने वाली हरियाणा निवासी एथलीट इस जीत से काफी कुछ साबित करना चाहती हैं।

और पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़े प्रसिद्ध कृष्णा, बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इस मैच को जल्द फिनिश करना चाहती हूं, ऐसा फिनिश जिससे ग्रां प्री में शामिल सभी फाइटर्स चौंक उठें। इस ग्रां प्री में अपने सभी मैचों को जीतकर ये संदेश देना चाहूंगी कि भारत के फाइटर्स भी इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं और मैं एटमवेट कैटेगरी की बेस्ट फाइटर्स में से एक हूं।'

आप ऋतु फोगाट के मैच को 3 सितंबर की शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar या Star Sports Select 1 पर देख सकते हैं।

Story first published: Wednesday, September 1, 2021, 18:13 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X