तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिला MMA के सबसे बड़े टूर्नामेंट में ऋतु फोगाट का जलवा जारी, चीनी फाइटर को हरा कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Ritu Phogat
Photo Credit: Press Release

नई दिल्ली। ऋतु "द इंडियन टाइग्रेस" फोगाट ने कुछ हफ्ते पहले ONE: BATTLEGROUND में लिन हेचीन को हराकर दोबारा ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में प्रवेश पाया था। अब ONE: EMPOWER में हुए वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच में उन्होंने #2 रैंक की विमेंस एटमवेट कंटेंडर मेंग बो को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर टूर्नामेंट में शामिल अन्य एथलीट्स को सावधान कर दिया है।

फोगाट ने शुरुआत में टेकडाउन का प्रयास किया, लेकिन मेंग बो बच निकलीं। इस बीच "द इंडियन टाइग्रेस" ने दमदार राइट हैंड लगाया और उसके बाद क्लिंचिंग करते हुए कई नी-स्ट्राइक्स को लैंड कराया।

भारतीय स्टार को टेकडाउन करने में लगातार असफलता मिल रही थी, लेकिन तभी मेंग के राइट हैंड के प्रभाव से फोगाट लड़खड़ाती हुई मैच पर जा गिरीं। तभी चीनी स्टार ने आर्मबार लगाने का प्रयास किया, लेकिन राउंड के अंतिम क्षणों में फोगाट उससे बच निकलीं।

और पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की टेल ने फिर किया भारत को परेशान, वोक्स- पोप के दम पर बनाई 99 रन की बढ़त

दूसरे राउंड की शुरुआत में मेंग का टेकडाउन डिफेंस अच्छा रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही "द इंडियन टाइग्रेस" ने टेकडाउन स्कोर कर साइड कंट्रोल प्राप्त किया और इस दौरान कई पंच और एल्बो-स्ट्राइक्स लगाईं। कुछ समय बाद फोगाट ने टॉप पोजिशन में आकर अपनी विरोधी के सिर पर नी-स्ट्राइक्स लगाईं। दूसरी ओर मेंग कडा संघर्ष करते हुए स्टैंड-अप गेम में वापसी करने में सफल रहीं।

अंतिम राउंड की शुरुआत में भारतीय एथलीट का पहला टेकडाउन का प्रयास असफल रहा, लेकिन दूसरे में उन्होंने मेंग को मैट पर गिरकर ही दम लिया। फोगाट ने साइड कंट्रोल में रहते नी-स्ट्राइक्स, पंच और एल्बोज़ लगाते हुए चीनी एथलीट को अटैक करने का कोई मौका ही नहीं दिया।

और पढ़ें: जब कौन बनेगा करोड़पति के मेजबान बन बैठे सौरव गांगुली, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अमिताभ से पूछा खास सवाल

अंतिम क्षणों तक फाइट ग्राउंड गेम में रही और अंत तक फोगाट ने पंच लगाने जारी रखे। आखिरी दोनों राउंड्स में "द इंडियन टाइग्रेस" ने अपनी विरोधी को बढ़त बनाने के मौके ही नहीं दिए, इसलिए अंत में तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। इस जीत के साथ उनका रिकॉर्ड 6-1 का हो गया है और उन्होंने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।

Story first published: Friday, September 3, 2021, 22:00 [IST]
Other articles published on Sep 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X