तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

World Championships: भारत को झटका, फाइनल नहीं खेलेंगे दीपक पूनिया, रजत से करना पड़ेगा संतोष

नई दिल्ली: विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की गोल्ड मेडल झटकने की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लग गया है। दमदार खेल के चलते इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच तक का सफर तय करने वाले दीपक पूनिया बिना इस मैच को खेले ही खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं, उनको चोट के चलते अब केवल सिल्वर मेडल से ही संतोष करना होगा। दीपक ने सेमीफाइनल मुकाबले में लगी चोट के चलते मैच से हटने का फैसला लिया है। उन्हें टखने में यह चोट लगी थी जिसके चलते वे रविवार शाम होने वाला खिताबी मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।

दीपक पुनिया का मैच विश्व चैंपियनशिप में आज (22 सितंबर) शाम को ईरान के ओलंपिक चैंपियन हसन यजदानी के खिलाफ था लेकिन एंकल इंजरी ने उनको अब सिल्वर मेडल से ही संतोष करा दिया है। विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने कांस्य पदक जीतने से पहले विश्व चैंपियनशिप में भारत का यह चौथा पदक है।

लापरवाही के चलते अमित पंघाल को कोच से पड़ती थी डांट, फिर ऐसे रच दिया इतिहासलापरवाही के चलते अमित पंघाल को कोच से पड़ती थी डांट, फिर ऐसे रच दिया इतिहास

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पुनिया ने बताया, 'बाया पैर लोड नहीं ले पा रहा है। इस हालत में लड़ना मुश्किल है। मुझे पता है कि यजदानी के खिलाफ यह मेरे पास बड़ा मौका है लेकिन मैं इसमें कोई सहायता नहीं कर सकता।' दीपक शनिवार को स्विटजरलैंड के स्टीफन रीचमथ के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद मैट पर लंगड़ाते और सूजी हुई दाहिनी आंख के साथ बाहर आए थे। दीपक ने रीचमथ, कोलम्बिया के कार्लोस आर्टुरो मेंडेज़ और कजाकिस्तान के एडिल्ट दावलुम्बेव पर जीत के साथ फाइनल में पहुंचे थे।

अगर दीपक फाइनल जीत जाते तो वह विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 2010 में मास्को में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। दीपक पहले ही ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके हैं। दीपक ने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

Story first published: Sunday, September 22, 2019, 15:44 [IST]
Other articles published on Sep 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X