तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा अलविदा, 17 साल की उम्र में गाड़े थे कामयाबी के झंडे

नई दिल्ली। स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर 1 मारिया क्रोनिक शोल्डर की समस्याओं से जूझ रहीं थी और रैंकिंग में 373 पर पहुंच गए थे। मारिया शारापोवा युनाइटेड नेशंस की गुडविल एंबेसेडर हैं। उन्होंने चेर्नोबयेल (युक्रेन में 1986 में हुआ न्यूक्लियर एंक्सीडेंट) से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारा डोनेशन दिया था।

इसके अलावा मारिया शारापोवा 2005 और 2008 में सबसे अधिक बार सर्च की जाने वाली स्पोर्ट्स पर्सेनिलिटी रहीं। 32 साल की मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ''आप केवल उस जीवन को कैसे छोड़ देते हैं, जिसे आपने कभी जाना है? आप उन स्थानों से दूर कैसे चले जाते हैं जिन पर आपने प्रशिक्षण लिया है क्योंकि आप एक छोटी बच्ची थीं, जिस खेल से आप प्यार करती हैं। एक जो आपको अनकहे आंसू और अकथनीय खुशियां दिलाता है, एक ऐसा खेल जहां आपको एक परिवार मिला, साथ ही पीछे दौड़ने वाले प्रशंसकों से प्यार। मैं इसके लिए नई हूं, इसलिए मुझे क्षमा करें। टेनिस को मैं अलविदा कह रही हूं।"

टेनिस खिलाड़ी ने बाॅल गर्ल से कहा- केले का छिलका तो उतारना, मचा बवालटेनिस खिलाड़ी ने बाॅल गर्ल से कहा- केले का छिलका तो उतारना, मचा बवाल

मारिया ने 17 साल की उम्र में ही टेनिस जगत में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। उन्होंने तब 2004 का विंबलडन खिताब जीता फिर2006 में यूएस ओपन जीता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं। बाद में हालांकि उनकी रैंकिंग लुढ़क गई, लेकिन फिर भी टेनिस जगत में उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाती है। फोर्ब्स के अनुसार एक समय वे दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। मार्टिना नवरातिलोवा और स्टेफी ग्राफ जैसी महान खिलाड़ियों ने पूरे कैरियर में जितनी कमाई की थी, शारापोवा उससे अब कुछ लाख डॉलर ही पीछे हैं।

मारिया शारापोवा अभी कई प्रमुख कंपनियों से अनुबंधित हैं। इनमें कैनन, कोलगेट, लैंड रोवर, नाइक, प्रिंस, सोनी एरिकसन, टैग ह्यूएर और ट्रॉपिकाना शामिल हैं। उनका पेप्सी का विज्ञापन जापान में प्रसारित होता है। टेनिस और विज्ञापन जगत में राज करने के साथ ही शारापोवा सर्च इंजन पर भी लोकप्रिय हैं। याहू के अनुसार पिछले साल खेल से जुड़ी क्वेरीज में शारापोवा सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहीं। पिछले दिनों हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन की वेबसाइट पर भी सर्वाधिक हिट्स शारापोवा के बारे में थीं। सानिया मिर्जा दूसरे स्थान पर रहीं।

Story first published: Wednesday, February 26, 2020, 19:18 [IST]
Other articles published on Feb 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X