तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राफेल नडाल ने 5 करोड़ की घड़ी पहनकर जीता था खिताब, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

न्यूॅयार्क : राफेल नडाल ने सोमवार को यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए डैनिल मेदवेदेव को हराकर 2019 यूएस ओपन टाइटल को अपने नाम किया था। नाडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7,4-6, 6-4 से मात दी है। यह नडाल का 19वां गैंड स्लैम खिताब रहा जबकि यूएस ओपन में उनकी पांचवी जीत है। इस जीत के साथ ही नडाल रोजर फेडरर के सर्वाधिक 20 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के टाइटल से महज एक कदम दूर रह गए हैं। जहां नडाल की जीत के चर्चे हो रहे हैं तो वहीं उनकी घड़ी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है।

दुनिया में ऐसी सिर्फ 50 घड़ियां

दुनिया में ऐसी सिर्फ 50 घड़ियां

नडाल ने जिस घड़ी को पहनकर खिताब जीता उसकी कीमत 5 करोड़ है। किसी के लिए इतनी महंगी घड़ी पहनना पहुंच से बाहर है लेकिन टेनिस में 686 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाले नडाल के लिए इस घड़ी की कीमत कोई मायने नहीं रखती। यह कोई आम घड़ी नहीं है, इसकी जो खूबियां हैं उनसे रूबरू होने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि इस तरह की पूरी दुनिया में सिर्फ 50 हैं।

VIDEO : जब गर्दन पर लगी तेज गेंद तो शिखर धवन बोले- गेंद देख, टूट गई होगी

नडाल के लिए बनती है आधुनिक घड़ियां

नडाल के लिए बनती है आधुनिक घड़ियां

ये घड़ी रिचर्ड मिल कंपनी द्वारा बनाई गई चुनिंदा घड़ियों में से एक है। कंपनी ने घड़ी के इस मॉडल का नाम RM 27-03 रखा है। रिचर्ड मिल ने स्पेनिश स्टार नडाल के साथ 2010 में करार किया था और तब से वो नडाल के लिए आधुनिक और बेशकीमती घड़ियां करती है। कंपनी ने इस घड़ी को साल 2017 में विशेष तौर पर नडाल के लिए तैयार किया था। साल 2017 में भी नडाल ने इसी घड़ी को पहनकर यूएस ओपन का खिताब जीता था।

आसानी से नहीं टूटता कांच

आसानी से नहीं टूटता कांच

इस घड़ी को कंपनी ने खास तौर पर नडाल के फ्रेंच ओपन में दबदबे और स्पेन को समर्पित करते हुए बनाया है। कंपनी ने घड़ी का डिजाईन भी स्पेन के झंडे के रंग में बनाया है जिसके लिए उन्होंने सिलिकॉन से निर्मित Quartz TP जैसे कीमती धातु को 120 डिग्री तापमान में पिघलाया है। घड़ी 10000 जी-शॉक (ग्रेविटेशनल फोर्स) को झेल सकती है जो इसकी मजबूती के बारे में दर्शाता है। यानी कि किसी जोरदार टक्कर के बावजूद भी इस घड़ी का कांच नहीं टूटगा, ना ही इसपर दबाव पड़ेगा।

गहरे पानी में नहीं होती खराब

गहरे पानी में नहीं होती खराब

यही नहीं, यह घड़ी पानी में बहुत गहराई में भी काम करती है और इसे कोई नुक्सान नहीं होता है। इसमें टाइटेनियम, एल्युमीनियम और वनैडियम जैसे धातुओं का भी इस्तेमाल है। देखने में तो यह घड़ी बेहद हल्की लगती है लेकिन अंदर से उतनी ही ज्यादा मजबूत है।

Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 13:04 [IST]
Other articles published on Sep 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X