तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सानिया मिर्जा ने बताया कोहली के जल्द आउट होने में क्या है अनुष्का का रोल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के जब विदेशी दौरों पर जाती है जो उनको शुरुआती स्तर पर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड्स को अपने साथ दौरा करने की इजाजत नहीं होती है। विश्व कप 2019 में भी इस नियम के बारे में बीसीसीआई स्पष्ट था कि खिलाड़ियों की पत्नियां या प्रेमिकाएं उनके साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों की पत्नियां या महिला संबंधी उनके ध्यान को भंग करती हैं? इस जटिल सवाल का जवाब भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया है।

क्या पत्नियां खिलाड़ियों का ध्यान भंग करती हैं?

क्या पत्नियां खिलाड़ियों का ध्यान भंग करती हैं?

सानिया ने इस विषय पर अपनी राय साफ करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों की पत्नियों और पार्टनर्स को दौरों पर जाने की इजाजत ना देना इस मानसिकता को दर्शाता है महिलाएं ध्यान भंग करती हैं और वे पुरुष की ताकत नहीं होती। सानिया ने यह बात भारतीय इकॉनोमिक समिट के दौरान कही। सानिया इस समय दक्षिण एशिया की यूएन वूमेन गुडविल एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा- ‘कई बार हमारी क्रिकेट टीम और कई अन्य टीमों में मैंने देखा है कि पत्नियां या प्रेमिकाओं को दौरे पर जाने की अनुमति नहीं दी जाती क्योंकि लड़कों का ध्यान भंग हो जायेगा।

सानिया का खुलासा, 'मुझे बोला गया था टेनिस मत खेलो, कोई शादी नहीं करेगा'

पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को लेकर मिर्जा का जवाब-

पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को लेकर मिर्जा का जवाब-

पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक से शादी कर चुकी सानिया ने आगे कहा, ‘इसका क्या मतलब है? महिलायें ऐसा क्या करती हैं कि उससे पुरुषों का ध्यान इतना भंग हो जाता है? देखिए यह चीज उस गहरी मानसिकता से आती है जिसमें माना जाता है कि महिलायें ताकत नहीं बल्कि ध्यान भंग करती हैं। ' इतना ही नहीं, सानिया ने कहा कि यह साबित भी हो चुका है कि टीम में पुरुष खिलाड़ी तब बेहतर प्रदर्शन करते हैं जब उनकी पत्नियां और पार्टनर उनके साथ रहती हैं क्योंकि इससे जब वे कमरे में आते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘वे (पुरुष खिलाड़ी) खाली कमरे में वापस नहीं आते, वे (पत्नी या प्रेमिका के साथ) बाहर जा सकते हैं, डिनर कर सकते हैं। जब आपकी पत्नी या पार्टनर आपके साथ होती हैं तो इससे आपको प्यार और सहयोग मिलता है।'

'विराट जीरो बनाए तो अनुष्का का क्या दोष?'

'विराट जीरो बनाए तो अनुष्का का क्या दोष?'

सानिया ने विराट कोहली के आउट होने पर उनकी पत्नी अनुष्का को दोषी ठहराए जाने पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'अगर कोहली जीरो पर आउट हो जाते हैं तो लोग अनुष्का को दोष देते हैं, जबकि इसका कोई तुक नहीं बनता है। अगर हम ये देखना शुरू कर दें कि महिलाओं एक ताकत भी हो सकती हैं या फिर एक ताकत हैं ना कि आपकी कमजोरी या ध्यान भंग करने वाली हैं हैं तो शायद हम ऐसी चीजों से निजात पा सकते हैं।' अपने टेनिस सफर की बात करते हुए सानिया ने कहा कि उनके पास प्रेरणा लेने के लिये महज एक खिलाड़ी थीं वो महान धाविक पीटी ऊषा थीं। उन्होंने कहा कि लेकिन अब समय बदल गया है और कई महिला एथलीट मौजूदा खिलाड़ियों के लिए आदर्श बन रही हैं।

IND W vs SA W, 5th T20: दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर भारत ने जीती सीरीज

Story first published: Friday, October 4, 2019, 7:46 [IST]
Other articles published on Oct 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X