India vs South Africa, 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका की पहली 275 पर ढेर, भारत को मिली मजबूत बढ़त

पुणे: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत की पहली पारी में विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के पास अभी भी 326 रनों की मजबूत बढ़त है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके जबकि उमेश यादव के खाते में 3 विकेट गए। मोहम्मद शमी ने 2 तो रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। विरनोन फिलैंडर ने नाबाद 44 रन बनाए। 

अफ्रीकी टीम शुरूआत में ही लड़खड़ा गई थी। ओपनर डीन एल्गर 6 तो एडन मार्कराम बिना खाता खोले पवेलियन लाैट गए। तीसरे नंबर पर आए थियूनस डी ब्रूयन ने 30 रन बनाए। तेंबा बवुमा ने 8, एनरिच नोरर्जे ने 3 रन बनाए। हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जरूर 64 रन बनाए लेकिन उन्हें मिडिल आर्डर में किसी का साथ नहीं मिला। विकेटकीकपर क्विंटन डी काॅक ने 31, सेनुरन मुथुस्वामी ने 7 रन बनाए। लेकिन फिलेंडर और महाराज एक साझेदारी करने की शानदार कोशिश करते हुए 9वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर टीम को जल्दी ढेर होने से बचाया।

आईपीएल 2020 में किस टीम की ओर से खेलेंगे अश्विन, साफ हुई पूरी तस्वीर

मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट खोकर 601 रनों पर घोषित कर दी थी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 36 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। इससे पहले दूसरे दिन के अंतिम सत्र में ओपनर डीन एल्गर महज 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया। वहीं एडन मार्कराम खाता भी नहीं खोल सके। वो भी उमेश का ही शिकार बने। इसके बाद चाैथे नंबर पर आए तेंबा बवुमा (8) मोहम्मद शमी के हाथों आउट हुए।

इससे पहले मैच का पहला दिन एक बार फिर भारत के नाम रहा, जहां मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी ने टीम को मजबूत नींव दी। तो फिर दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 254 रन बनाए, जिसमें 33 चाैके व 2 छक्के रहे। रविंद्र जडेजा भले ही शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने तेज पारी खेल सबका दिल जीत लिया है। जडेजा ने 104 गेंदों में 91 रन बनाए जिसके साथ ही कोहली ने पहली पारी घोषित कर दी। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 58 तो अजिंक्य रहाणे ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज व सेनुरन मुथुस्वामी को 1-1 विकेट मिला।

भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, थ्यूनिस डी ब्रूयन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनिचर नॉर्टजे

READ SOURCE