India vs South Africa: खराब रोशनी के चलते जल्दी रोका गया खेल, स्टंप तक भारत- 224/3

रांची:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट का पहला दिन एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहे जिसके लिए रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की बल्लेबाजी को पूरी तरह से श्रेय जाता है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक लगा दिया है और वे रहाणे (83) के साथ क्रीज पर 117 रन बनाकर डटे हुए हैं और दोनों के बीच 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है। खराब रोशनी के चलते दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 224 रन बना लिए थे।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जो शुरुआती स्तर पर ठीक साबित होता हुआ नहीं दिखाई दिया। मयंक अग्रवाल (10, पुजारा (0) और कोहली (12) के आउट होने के बाद भारतीय पारी के सामने खतरा मंडराने लगा था। रबाडा पहले सेशन में खतरनाक दिखाई दिए और उन्होंने टॉप ऑर्डर में दो विकेट चटकाए।

रोहित ने 'इंद्र देव' को कहे दो शब्द, फिर छक्का मारकर जड़ दिया शतक, VIDEO वायरल

ऐसे मुश्किल हालातों में रोहित और रहाणे ने पॉजिटिव अंदाज में बैटिंग का मुजायरा पेश किया। रहाणे खासे मुखर नजर आ रहे थे। इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा कर लिया और फिर लंच के बाद रोहित ने गियर चेंज करते हुए शॉट्स लगाए और छठा टेस्ट शतक भी अपने अंदाज में पूरा करते हुए छक्का लगाया।

भारत ने इस मैच में बाए हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव के फिट ना होने की वजह से टीम में 30 साल के बाए हाथ के ही स्पिनर शाहबाज नदीम की एंट्री हुई है। नदीम को ईशांत शर्मा की जगह पर टीम में शामिल किया गया है और ये उनका ड्रीम डेब्यू हो गया है।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी नए स्पिनर जॉर्ज लिंडे का डेब्यू हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हमज़ा, क्लासेन, लिंडे, एनगिडी और पीडेट के रूप में पांच बदलाव किए हैं। घायल मार्कराम के अलावा, मेहमानों ने फिलेंडर, डी ब्रुइन, मुथुसामी और महाराज को ड्रॉप किया है।

इस सीरीज के दोनों मैचों में भारत ने अफ्रीका को बुरी तरह से हराया है और उसी इरादे के साथ विराट कोहली एंड कंपनी रांची में भी उतर रही है। पिछले मैच को जीतकर लगातार 11वीं बार घरेलू टेस्ट सीरीज का कारनामा करने वाली पहली टीम बनने के बाद भारत इस मैच में जीतकर लगातार दूसरी सीरीज में भी सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

इससे पहले भारत ने कैरेबियाई दौरे पर मेजबानों का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से भारत ने अभी तक एक भी मैच ना तो ड्रा किया है और ना ही हारा है जिसके दम पर टीम इंडिया इस समय चैंपियनशिप की अंक तालिका पर टॉप पर विराजमान है। 

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है, वे पहले ही सीरीज हार चुके हैं लेकिन प्रोटियाज अपने सम्मान और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अहम 40 अंक जुटाने के मकसद से खेलना चाहेंगे। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रविचंदन अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

 दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, फाफ डू प्लेसिस (सी), टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्डजे, लुंगी नगिडी

READ SOURCE