तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोरोना को मात देकर क्वांरटीन से बाहर आए स्पिनर अमित मिश्रा, साहा और कृष्णा भी हुए रिकवर

नई दिल्लीः रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा ने कोविड-19 से अपनी रिकवरी की घोषणा कर दी है। दोनों खिलाड़ी 4 मई को वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। ये वही दिन था जब आईपीएल 2021 को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया गया।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा भी कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं। कृष्णा 8 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी। कृष्णा कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा था और इस फ्रेंचाइजी के ऐसे चौथे खिलाड़ी थे जो वायरस की चपेट में आ गए। उनसे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर और टिम सेइफर्ट का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था।

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट दी और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। मिश्रा ने इनको असली हीरो बताया है।

IPL 2021 खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों को इंग्लैंड ने क्यों किया न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर? जानें कारणIPL 2021 खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों को इंग्लैंड ने क्यों किया न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर? जानें कारण

साहा भारत के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा हैं। यह टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। कृष्णा स्टैंड बाई के तौर पर शामिल चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके अलावा केएल राहुल उन खिलाड़ियों के तौर पर शामिल हैं जो फिटनेस क्लियर करने के बाद टीम में शामिल किए जा सकते हैं। राहुल ने अपना अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था।

इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली भारतीय टीम बुधवार से मुंबई में क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करने के लिए एकजुट होगी लेकिन साहा के टीम को बाद में ज्वाइन करने की उम्मीद है, फिलहाल वे बीसीसीआई की अनुमति से अपने परिवार के साथ कोलकाता में कुछ समय गुजार रहे हैं।

भारतीय टीम इंग्लैंड में 18 जून को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला खेलेगी जबकि पांच मैचों की टेस्ट अगस्त में खेली जाएगी।

Story first published: Wednesday, May 19, 2021, 13:51 [IST]
Other articles published on May 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X