तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DC vs CSK Match Preview : युवा 'शेरों' का होगा 'बूढ़ी' टीम से सामना, देखें किसमे कितना है दम

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 की काैन सी दूसरी टीम फाइनल का टिकट कटवाएगी, दर्शकों का यह इंतजार कल यानि की 10 मई को खत्म हो जाएगी। फाइनल में मुंबई इंडियंस पहले से ही जगह बना चुकी है। अब फाइनल में दूसरी टीम काैन पहुंचेगी इसका फैसला दिल्ली कैपिटल्स के युवा शेरों व चेन्नई सुपर किंग्स की बूढ़ी टीम में होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले में हो जाएगा। चेन्नई तीन बार चैंपियन बन चुकी है। वहीं दिल्ली चाहेगी कि फाइनल में जगह बनाकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया जाए। लेकिन इस मैच से पहले आइए देखते हैं कि आखिर किसमे कितना है दम-

दहाड़ रहे हैं दिल्ली के शेर
अगर दिल्ली टीम की बात करें तो युवा खिलाड़ी मैदान पर हरफनमाैला प्रदर्शन करते हुए दहाड़ रहे हैं। टीम ने अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहकर प्लेआफ में जगह बनाई थी। एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी और क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। रिषभ पंत फाॅर्म में हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल जरूर चेन्नई गेंदबाजों की परेशानी बढ़ाई होगी। वहीं ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शाॅ व शिखर धवन भी टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाने में माद्दा रखते हैं। हैदराबाद के लिए भी इनके बीच 66 रनों की महत्तवपूर्ण साझेदारी हुई थी। वहीं गेंदबाजी विभाग में इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, कीमो पाॅल, ट्रेंट बोल्ट चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।

IPL 2019 : केन विलियमससन की वो बड़ी गलती जिसकी वजह से जीता हुआ मैच हारा हैदराबादIPL 2019 : केन विलियमससन की वो बड़ी गलती जिसकी वजह से जीता हुआ मैच हारा हैदराबाद

चेन्नई के पास अनुभव
हालांकि दिल्ली के लिए मैच जीतना आसान नहीं रहेगा क्योंकि उनके सामने अनुभवी टीम है जो 8वीं बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल खेलने का सपना देख रही है। क्वालिफायर-1 में हालांकि मुंबई ने बड़ी आसानी से चेन्नई को पस्त कर दिया था। चेन्नई हर विभाग में कमजोर दिखी, लेकिन उनके पास इमरान ताहिर हैं जो सीजन के दूसरे हाइएस्ट विकेट(23) टेकर बाॅलर हैं। ताहिर दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं। वहीं धोनी के बल्ले से चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रन निकल रहे हैं। अगर चेन्नई को जीतना है तो अन्य खिलाड़ियों को भी चमकना होगा।

चेन्नई बनाम दिल्ली हेड टू हेड
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 14 मैचों में जीत हासिल की हैं, जबकि दिल्ली 6 मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि दिल्ली कभी भी इसे जीतने में कामयाब नहीं रही है। जब ग्रुप चरण में ये टीमें एक-दूसरे से भिड़ी, तो सीएसके ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।

श्रेयस अय्यर ने कहा- इन दोनों बल्लेबाजों को अपने तरीके से खेलने दो, ये मैच जीता सकते हैंश्रेयस अय्यर ने कहा- इन दोनों बल्लेबाजों को अपने तरीके से खेलने दो, ये मैच जीता सकते हैं

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , ऋषभ पंत, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, किमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा।

Story first published: Thursday, May 9, 2019, 19:06 [IST]
Other articles published on May 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X