तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चेतेश्वर पुजारा ने एक पारी में दर्ज किए दो शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs South Africa 3rd Test: Cheteshwar Pujara trolled for his slow batting | वनइंडिया हिंदी

जोहांसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। 2-0 से सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया अफ्रीका के सामने बेबस नजर आई है। तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन कोहली के लिए ये फैसला काफी मुश्किल पड़ गया।

भारत के ओपनर एक बार फिर से सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान कोहली ने जरूर अर्धशतक जड़ जड़ दिया। लेकिन कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे पुजारा पहले तो बिना कोई रन बनाए सुर्खियों में आ गए। फिर रन बनाने के बाद भी सुर्खियों में आ गए। जानिए कैसे?

सेंचुरियन में दोनों पारियों में रन आउट होकर भी पुजारा ने रिकॉर्ड बनाया था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दोनों पारियों में रन आउट होने वाले वे भारत के पहले क्रिकेटर बने थे। अब एक बार फिर से पुजारा ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल पुजारा को जोहान्सबर्ग टेस्ट में खाता खोलने के लिए 54 गेंदों तक इंतजार करना पड़ा। पुजारा ने 54वीं गेंद पर पहला रन बनाया।

इस तरह यदि टेस्ट क्रिकेट में 2001 के बाद से देखा जाए तो खाता खोलने के लिए उनसे ज्यादा गेंदों का सामना मात्र एक बल्लेबाजा को करना पड़ा था। वो है इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड। ब्रॉड ने साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला रन 61 गेंदों के बाद लिया था। तब से अब पुजारा ने 54 गेंदों का सामना कर अपना खाता खोला है।

पुजारा 179 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। ये पुजारा के टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक भी था। वहीं भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में 187 रनों पर ढेर हो गई।

Story first published: Thursday, January 25, 2018, 9:48 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X