तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमले के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, केस सुलझा: पंजाब

CM Amarinder Singh declared attack on Suresh Raina's relatives case has been solved | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के बुआ के परिवार के साथ पठानकोट में हुई हिंसक वारदात की गुत्थी सुलझा दी गई है। पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भयानक हमले में शामिल 3 गुनाहगारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिनंदर सिंह ने बुधवार को घोषणा की है कि यह केस अब सुलझ चुका है।

इसके साथ ही पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा था कि आरोपी लोग अंतर-राज्य गैंग का हिस्सा थे जो लूटमार गतिविधियों में संलिप्त हैं और उन्होंने बताया कि अभी भी इस गैंग के 11 सदस्य फरार हैं और उनको पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

IPL 2020: बायो-बबल में रहना 'बिग बॉस' के जैसा है- शिखर धवनIPL 2020: बायो-बबल में रहना 'बिग बॉस' के जैसा है- शिखर धवन

33 साल के रैना ने पिछले ही महीने हुए वीभत्स हमले में अपने फूफा और कजिन को खो दिया था जबकि उनकी बुआ गंभीर तौर पर घायल हो गईं थी। यह हमला पठानकोट में 20 अगस्त को दर्ज किया गया था। इसके कुछ ही दिन बाद रैना ने आनन-फानन में दुबई में घर वापसी की घोषणा की थी और वे इस समय भारत में मौजूद हैं।

भारत से आने के बाद सुरेश रैना ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि उनके परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह भयानक से भी बुरा था। उन्होंने लिखा था-

"मेरे अंकल को मार दिया गया, मेरी बुआ और दोनों कजिन को गंभीर चोटें आईं। दुर्भाग्य से मेरे एक कजिन की भी मौत हो गई और मेरी बुआ जीवन से लड़ रही हैं।"

इसके बाद रैना पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की थी कि यह केस सुलझाया जाए।

इसी बीच रैना अपनी बुआ के घर आज शोक प्रकट करने के लिए पठानकोट पहुंच गए हैं। रैना के साथ उनकी मां, भाई, मामा-मामी भी साथ हैं।

Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 13:31 [IST]
Other articles published on Sep 16, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X