तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस दिग्गज गेंदबाज के नाम है वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे खतरनाक गेंदबाजी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। माैजूदा समय में क्रिकेट का खेल ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए आसान बनता जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जा रहे आईसीसी विश्व कप के दाैरान भी पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आ रही हैं। लेकिन 2011 से पहले हुए विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाजों की तूती बोलती थी। दुनिया के कई खतरनाक गेंदबाज बल्लेबाज को 1 रन निकालने के लिए भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देते थे। हालांकि इस विश्व कप में काैन गेंदबाज विकेट लेकर कहर मचाएगा यह देखने वाली बात होगी। अगर हम बात करें वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे खतरनाक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की तो वो हैं ग्लेन मैक्गा।

वीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी भारत की 'प्लेइंग इलेवन', नामी खिलाड़ी बाहरवीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी भारत की 'प्लेइंग इलेवन', नामी खिलाड़ी बाहर

झटके थे 7 विकेट

झटके थे 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के इस महान गेंदबाज के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे खतरनाक गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैक्ग्रा ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 में बनाया था। 2003 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मैक्ग्रा ने 7 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट झटक लिए थे। काबिलेतारीफ बात यह रही कि इसमें उनके 4 ओवर मिडेन निकले। वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज के नाम इतने कम रन देकर 7 विकेट निकालने का रिकाॅर्ड दर्ज नहीं है। इसी वर्ल्ड कप में ही ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज एंडी बिकेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे, लेकिन उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन दिए थे, जो अब तक वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरा सबसे खतरनाक गेंदबाजी रिकॉर्ड है।

मैक्ग्रा के कहर से विरोधी टीम 45 रनों पर ढेर

मैक्ग्रा के कहर से विरोधी टीम 45 रनों पर ढेर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 301 रन बनाए थे। इसके जबाव में नामिबिया की टीम 14 ओवर में सिर्फ 45 रन पर ऑल आउट हो गई थी और कंगारू टीम को 256 रन से जीत मिली थी। बता दें कि मैक्ग्रा के नाम ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मैक्ग्रा ने अपने करियर में वर्ल्ड कप में 39 मैच खेले हैं और उसमें 71 विकेट चटकाए हैं।

मशहूर 'माॅडल' के साथ केएल राहुल के चर्चे, विश्व कप में आ सकती हैं नजर

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले 5 गेंदबाज-

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले 5 गेंदबाज-

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा- 7 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिकेल- 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट

न्यूजीलैंड के टिम साउथी- 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट

विंडीज के विंस्टन डेविस- 10.3 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर- 12 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट

Story first published: Wednesday, May 29, 2019, 17:09 [IST]
Other articles published on May 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X