तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsBAN, Preview: जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा भारत

नई दिल्ली: विश्व कप के 2019 के 40वें मुकाबले में मंगलवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। यह मैच उसी मैदान पर होगा जहां इंग्लैंड ने भारत को हराकर उसकी जीत का सिलसिला भी भंग कर दिया था। लेकिन बर्मिंघम के मैदान पर पिच इस बार अलग होगी। भारत जहां मैच को जीतने के साथ सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर लेगा तो वहीं बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो का मैच है। फिलहाल बांग्लादेश की टीम के 7 मैचों में 7 ही अंक हैं। ऐसे में इस मैच को जीतने का मतलब होगा पाकिस्तान के बिल्कुल बराबर पहुंच जाना।

पाकिस्तान के 8 मैचों में 9 अंक है लेकिन बांग्लादेश रन रेट के मुकाबले में पाक से बेहतर है। वहीं, अगर बांग्लादेश यह मैच हार जाता है तो उसका सेमीफाइनल अभियान यहीं पर खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह मुकाबला विश्व कप 2019 का एक अहम मैच होने जा रहा है।

अगर भारत की बात करें तो इस टीम ने अपना विश्व कप अभियान बहुत लेट शुरू किया था इसके लिए लीग दौर के अंतिम चरण तक आते-आते टीम को कम समय में अपने बचे हुए मैच निपटाने हैं। इसी का नतीजा है कि भारत तीन दिन के अंदर अपना दूसरा मैच खेल रहा होगा। यह खिलाड़ियों के थकाने वाली स्थिति जरूर है लेकिन टीम इस मैच को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं कर सकती है।

क्या कहते हैं आंकड़े-

आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश एकदूसरे से 3 मैचों में भिड़ीं। इन 3 मैचों में भारत ने 2 मैच जीते जबकि बांग्लादेश 1 मैचों में विजयी हुई। इस दौरान भारत की तरफ से उच्चतम स्कोर 370 रन रहा जबकि बांग्लादेश की तरफ से उच्चतम स्कोर 283 रन रहा। इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश की तरफ से 192 न्यूनतम स्कोर रहा जबकि बांग्लादेश ने 191 न्यूनतम स्कोर बनाया।

{headtohead_cricket_3_10}

प्लेयिंग इलेवन-

जहां तक टीम की बात है कि चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। वे पिछले मैच में भी नहीं खेले थे। ऐसे में टीम के पास पंत को खिलाने का एक और मौका है। जाधव पूरे टूर्नामेंट के लिए भारत के लिए किसी मर्ज की दवा नहीं बन सके हैं ऐसे में यदि उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को इस प्रतियोगिता का पहला मैच खेलने का मौका मिलता है तो अचरज नहीं होगा। टीम इस प्रकार हो सकती है-

भारत- लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान

Story first published: Tuesday, July 2, 2019, 0:14 [IST]
Other articles published on Jul 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X