तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvNZ: सेमीफाइनल में 18 रनों की हार के साथ खत्म हुआ भारत का विश्व कप अभियान

ICC CWC19, India vs New Zealand; 1st Semifinal: Live Cricket Score, Commentary, Updates

नई दिल्ली: विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल जबरदस्त रोमांच को छूता हुआ अपने अप्रत्याशित नतीजे के साथ समाप्त हो गया। विश्व कप जीतने की दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को छुपे रुस्तम न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ भारत का शानदार सफर एक खराब दिन के चलते यहीं पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की लेकिन बाद में धोनी और जडेजा ने अच्छी साझेदारी करके भारत को फिर से मैच में वापस ला दिया लेकिन वे भारत को जीत नहीं दिला सके।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जब सभी मुख्य बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे तो जडेजा ने ही 59 गेंदों पर 77 रन बनाकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की जीत की उम्मीदें बहुत कम हो गई। रही-सही कसर 49वें ओवर में मार्टिन गुप्टिल के जादुई थ्रो ने पूरी कर दी। उन्होंने 50 रन पूरे कर चुके धोनी को डायरेक्ट थ्रो पर आउट कर दिया। इसी के साथ भारत के लिए मैच भी खत्म हो गया। न्यूजीलैंड के लिए 3 विकेट लेने वाले मैट हेनरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके अलावा बोल्ट और सैंटनर को भी 2-2 विकेट मिले।

INDvsNZ: धोनी के ऊपरी क्रम में बैटिंग नहींं करने पर हैरान हुए फैंस, पूछा- धोनी कहा हैं?INDvsNZ: धोनी के ऊपरी क्रम में बैटिंग नहींं करने पर हैरान हुए फैंस, पूछा- धोनी कहा हैं?

इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया था। भारत ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 1 रन के स्कोर पर चलता कर कीवियों को पहला बड़ा झटका दे दिया और उसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। मार्टिन गुप्टिल ने जहां 1 रन बनाने के लिए 14 गेंद खेली तो वहीं निकोलस ने भी 51 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 95 गेंदों पर 67 रन बनाए।

07:33 PM

न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर उसका विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया है.

07:32 PM

भारत ने अंत में लड़ने की भरसक कोशिश की. खासकर जडेजा की दिलेरी के लिए भी यह मैच याद रखा जाएगा.

07:12 PM

आखिर वही हुआ. धोनी ने फिर से सिंगल्स निकाले और जडेजा पर भयंकर प्रेशर आ गया. वे हवा में शॉट मारकर 77 रन बनाकर आउट हुए.

07:08 PM

भारत ने 47वां ओवर काफी खराब खेला है. इसमें कुल पांच ही सिंगल आए. अब या तो विकेट गिरेगा या फिर रन बनेंगे. खासकर धोनी ने फिर से सिंग्लस आधारित गेम पर ही अब तक फोकस किया हुआ था.

07:02 PM

24 गेंदों में भारत को जीत के लिए 42 रन चाहिए. जडेजा एक करियर बदलने वाली पारी खेलते हुए.

06:57 PM

30 गेंदों में भारत को जीत के लिए 52 रन चाहिए.

06:48 PM

40 गेंदों में भारत को इस समय 67 रन बनाने की दरकार है

06:41 PM

इसी बीच जडेजा ने केवल 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करके मैच में फिर से जान फूंकने की कोशिश की है.

06:32 PM

40 ओवर के खेल के बाद भारत के 150 रन भी पूरे हुए.

06:30 PM

धोनी और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.

06:07 PM

यह भारत की अंतिम बल्लेबाजी जोड़ी है

06:01 PM

33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 106 रन.

06:01 PM

जडेजा ने जिमी नीशम की गेंद पर बड़ा छक्का जड़ा है. क्या धोनी और जडेजा यहां से भारत को जीत के करीब लेकर जा सकते हैं?

05:50 PM

पंत के बाद हार्दिक ने भी एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और वे बीच मैदान में धरे गए. भारत का छठा झटका.

05:45 PM

30 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 90 रन.

05:44 PM

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन पर पांच विकेट है. भारत को अब ना केवल विकेट बचाए रखने हैं बल्कि रन गति भी बढ़ानी है. ऐसे मौकों पर देखने में आया है कि धोनी फंस जाते हैं और बाद के ओवरों में विकेट हाथ में होने के बाद भी भारत जीत नहीं पाता. यहां धोनी क्या रणनीति अपनाते हैं यह देखने वाली बात होगी.

05:21 PM

इसी बीच भारत की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लग गया है. पंत बहुत अच्छी तरह से जमने के बाद अपना विकेट गंवा चुके हैं. उन्होंने 32 रन बनाए

05:09 PM

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70 रन पर चार विकेट हो गया है. यहां पंत और हार्दिक एक अहम भूमिका निभाते हुए मैच को आगे लेकर जा रहे हैं.

04:53 PM

16.5 ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए. यहां पंत सबसे अहम बल्लेबाज बने हुए हैं.

04:25 PM

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30 रन पर चार विकेट.

04:25 PM

हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. लेकिन भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी अभी तक ड्रेसिंग रूम में बैठा देखकर सभी को आश्चर्य हो रहा है. वे इस स्थिति में ऊपर आकर दबाव झेल सकते थे.

04:21 PM

इसी बीच भारत को फिर से बड़ा झटका लग गया है. दिनेश कार्तिक, जो पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाने के कोशिश कर रहे थे, वे नीशम के अविश्वसनीय कैच पर आउट हो गए. भारत को चौथा झटका लगा.

03:55 PM

अब यहां से भारत को जीत मिलती है वह काफी बड़ी कही जाएगी. अगर हार मिलती है तो यह विश्व कप का बड़ा उलटफेर कहा जाएगा. समूचा भारत यही दुआ मना रहा था कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो.

03:53 PM

दुनिया का कथित महान टॉप ऑर्डर यहां पर 1,1 और 1 करके चलता बना. यह विश्व कप का सेमीफाइनल मैच है.

03:51 PM

इसी बीच भारत को तीसरा झटका लगा, राहुल भी 1 रन बनाकर चलते बने

03:46 PM

इस बड़े मैच में भारत को दूसरा झटका लगा. कोहली भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने. भारत फंस चुका है मैच में अब

03:40 PM

भारत को पारी के दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा. विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा यहां पर 1 रन बनाकर ही चलते बने.

03:36 PM

1 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 2 रन.

03:31 PM

पारी ब्रेक मात्र 10 मिनट का था. ऐसे में भारतीय पारी शुरू हो रही है. रोहित और राहुल क्रीज पर आ चुके हैं.

03:30 PM

क्या भारत आसानी से यह रन बना पाएगा? पढ़ते रहिए लाइव अपडेट

03:30 PM

न्यूजीलैंड ने आज 23 गेंदें खेली और 28 रन बनाए.

03:21 PM

50 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 8 विकेट पर 239 रन. भारत को जीत के लिए मिला 240 रनों का लक्ष्य

03:19 PM

बुमराह का अंतिम ओवर हमेशा की तरह अच्छा जा रहा है.

03:16 PM

49वें ओवर की अंतिम गेंद पर भी भुवी को विकेट मिल गया. हेनरी 1 रन बनाकर आउट हो गए. 49 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 232 रन.

03:14 PM

लॉथम भी भुवनेश्वर के ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जडेजा ने उनका बढ़िया कैच लिया.

03:09 PM

रिजर्व डे पर पहला विकट जडेजा की बेहतरीन डायरेक्ट हिट ने दिया. रॉस टेलर 74 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.

03:03 PM

47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 217 रन.

02:58 PM

दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. न्यूजीलैंड की पारी के साथ के साथ मैच हुआ शुरू हो चुका है.

02:53 PM

न्यूजीलैंड की पारी समाप्त होने के 10 मिनट बाद ही भारतीय बल्लेबाजी शुरू करा दी जाएगी. यानी पारी का ब्रेक 10 मिनट का होगा.

02:51 PM

मैनचेस्टर में आज ओल्ड ट्रेफर्ड का नजारा

02:50 PM

मैनचेस्टर में आज के दिन भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे के बाद बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब यह भी है कि तब तक इतने ओवर का मैच हो चुका होगा कि नतीजा निकाला जा सके.

02:16 PM

आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां कल खत्म हुआ था. कुछ ही देर में मैच शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

10:57 PM

बारिश के चलते पहले दिन के लिए मैच हुआ रद्द. कल यह यही से शुरू होगा.

10:26 PM

इसी बीच बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है.

09:08 PM

अब मैच उस स्थिति में पहुंच चुका है जहां हर चार मिनट के नुकसान पर मैच का एक ओवर काट लिया जाएगा.

08:14 PM

35 ओवर के खेल में भारत को 209 रन बनाने होंगे. जबकि 40 ओवर के खेल में 223 रन करने होंगे.

08:13 PM

इस समय न्यूजीलैंड किस कदर फायदे में है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर डायरेक्ट इंडिया की बैटिंग शुरू होती है और उसको 30 ओवर का खेल दिया जाता है तो भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने होंगे.

08:11 PM

वर्ना आज डीआरएस से नतीजा निकालने की स्थिति में न्यूजीलैंड कहीं ज्यादा फायदे में रहेगा

08:11 PM

ऐसे में भारत यह चाहेगा कि अगर आज बारिश लंबे समय तक चलती है तो यह मैच कल के दिन हो और इसी स्थिति से रिज्युम हो

08:10 PM

इस मैच में जितना देर बारिश के कारण होती जाएगी उतना ही नुकसान भारत को होता जाएगा और न्यूजीलैंड को फायदा मिलेगा.

06:37 PM

न्यूजीलैंड ने इस समय तक 46.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं

06:31 PM

इसी बीच बारिश के चलते अंपायरों ने फिलहाल मैच रोकने का फैसला किया है.

06:22 PM

भुवनेश्वर ने ग्रेडहोम को आउट कर भारत को दिलाई बड़ी सफलता दिला दी है. यहां से कीवी पारी बहुत मुश्किल में फंसती हुई.

06:17 PM

44 ओवर में 18 रन आए. अब टॉप गियर में न्यूजीलैंड बैटिंग शुरू हो चुकी है

06:13 PM

इसी बीच छक्के के साथ रॉस टेलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

06:08 PM

43 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. इस समय रॉस टेलर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ निभाने के लिए ग्रेंडहोम आए हैं. यह एक ऐसी जोड़ी है जिसके दम पर न्यूजीलैंड अपना स्कोर 250 रनों के आसपास करना चाहेगा. यह बहुत मुश्किल होगा लेकिन यदि ऐसा हो सका तो मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति मेंं पहुंच जाएगा.

06:04 PM

हार्दिक पांड्या को भी उनके 9वें ओवर में विकेट मिल गया है. उन्होंने जिमी नीशम को सस्ते में आउट करके न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया है.

05:35 PM

इसी बीच न्यूजीलैंड को मैच में बड़ा झटका लगा. चहल ने विलियमसन को आउट कर दिया है. उन्होंने 67 रनों की पारी खेली.

05:34 PM

कीवी कप्तान ने धीरे-धीरे हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर समाप्त कर लिए हैं. उन्होंने केवल 34 रन दिए और एक विकेट लिया.

05:18 PM

इसी बीच बुमराह ने एक मौका बनाया और रॉस टेलर के बल्ले से एज निकलवाकर उसको धोनी के पास पहुंचा दिया. यह एक मुश्किल मौका था. गेंद धोनी के गलव्स से कुछ पहले ही आकर गिरी. यह एक हॉफ चांस था.

05:15 PM

31 ओवर के बाद कीवियों का स्कोर 2 विकेट पर 120 रन हो गया है.

05:12 PM

टेलर और विलियमसन के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है.

05:11 PM

इसी बीच कप्तान केन विलियमसन ने पूरा किया अपना अर्धशतक. भारत यहां पर साफ तौर पर मुख्य गेंदबाजों की कमी से जूझ रहा है.

04:39 PM

भारत पहले से ही मुख्य गेंदबाजों की कमी से जूझ रहा है. अब हार्दिक पांड्या की जांघ में कुछ समस्या के चलते उनको मैदान छोड़ना पड़ गया है.

04:28 PM

चिंता के बादलों के बीच जडेजा अचानक से सुनहरी किरण लेकर आ गए हैं. उन्होंने जमने की कोशिश कर रहे निकोलस को 28 रनों पर बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी.

04:27 PM

विराट कोहली और मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे मुख्य गेंदबाज बाहर बैठाए हैं.

04:27 PM

अभी तक भारत को इस मैच में विशेषज्ञ गेंदबाजों की कमी बुरी तरह से खल रही है. रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या केवल खाना पूर्ति वाली भूमिका में नजर आए हैं. जिसका फायदा उठाकर कीवी टीम ने खुद को संभालना शुरू कर दिया है.

04:17 PM

15 ओवर के बाद न्यूजीलैड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन.

04:02 PM

न्यूजीलैडं की पारी धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई. 13 ओवर के बाद 44 रन बन गए हैं। विलियमसन 21 और निकोलस 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

03:51 PM

10 ओवर के न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन हैं.

03:36 PM

भारत को यहां पर जबरदस्त शुरुआत मिली है. अभी तक न्यूजीलैंड का रन रेट 2 रन प्रति ओवर से भी नीचे है जबकि 7 ओवर का खेल हो चुका है.

03:18 PM

गुप्टिल बुमराह की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे. न्यूजीलैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज केन विलियमसन क्रीज पर आए हैं.

03:16 PM

भारत को पहली सफलता मिली. गुप्टिल केवल 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो चुके हैं.

03:10 PM

2 ओवर हो चुके हैं और कीवियों का खाता नहीं खुला है.

03:05 PM

भुवनेश्वर का पहला ओवर मार्टिन गुप्टिल के अबूझ रहा. इस ओवर से कोई रन नहीं बना. दूसरा ओवर करने के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं

03:03 PM

हेनरी निकोलस दूसरे छोर पर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

03:02 PM

मार्टिन गुप्टिल ये बल्लेबाज थे.

03:02 PM

भारत ने अंपायर के नॉटआउट फैसले पर रिव्यू लिया था जो भारत के पक्ष में नहीं गया.

03:00 PM

मैच की शुरुआत हुई. भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई है.

02:54 PM

दोनों टीमों के राष्ट्रगान का समय हो चुका है.

02:40 PM

इस टीम में मोहम्मद शमी को जगह ना मिलना कई दिग्गजों को चौंका रहा है. अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि शमी को चोट लगी है या क्या कारण है.

02:39 PM

न्यूजीलैंड की टीम- मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

02:38 PM

भारतीय टीम इस प्रकार है- लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

02:35 PM

भारतीय टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया है. कुलदीप यादव की जगह पर युजवेंद्र सिंह चहल को लाया गया है. बाकी पूरी टीम वही है जो पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.

02:33 PM

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है.

01:34 PM

ये है मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड की वो पिच जिस पर खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला

01:28 PM

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबलों में 3 मुकाबले जीते हैं और 3 में हार मिली है वहीं न्यूजीलैंड 1 सेमीफाइनल मुकाबला जीती है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

01:27 PM

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 7 मुकाबले हुए हैं। टीम इंडिया ने 3 तो न्यूजीलैंड ने 4 मुकाबले जीते हैं।

01:17 PM

रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 166 गेंदों में 88 रन बनाए हैं और 4 बार आउट हुए हैं। इस दौरान 'हिटमैन' का स्ट्राइक रेट 64.7 का रहा है। क्या रोहित अपने ये आंकड़े बदल पाएंगे।

01:13 PM

साइना नेहवाल ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दी शुभकामनाएं

01:09 PM

दावेदार भारत और छुपे रुस्तम न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज मुकाबला होने जा रहा है.

Story first published: Wednesday, July 10, 2019, 19:45 [IST]
Other articles published on Jul 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X