तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PAKvENG: इंग्लैंड को 20 ODI मैचों के बाद घर में पाकिस्तान ने दी पटखनी तो बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली। सोमवार को विश्व कप 2019 में मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का जो नतीजा सामने आया उसने इस प्रतियोगिता को एक नई करवट दे दी है। अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के हाथों बुरी तरह से हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने खिताब की सबसे तगड़ी दावेदार इंग्लैंड को उनकी ही जमीन पर मात दे दी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसकी रक्षा बाद में उसके गेंदबाजों ने भी बखूबी की। इस दिलचस्प नतीजे के साथ ही कुछ ऐसे मजेदार रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं जो आपको जानने चाहिए-

पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं-

पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं-

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मैच में केवल 105 रन बनाए थे। यह पाक टीम का विश्व कप में बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर था। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे मैच में पाक ने 348 रन बनाए। मजेदार बात यह है कि ये पाकिस्तान का विश्व कप में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मतलब साफ है कि पाकिस्तान दुनिया की ऐसी टीम है जो अपने दिन किसी को भी हरा सकती है और किसी से हार भी सकती है।

हार में भी दिखाया बटलर ने दम-

हार में भी दिखाया बटलर ने दम-

दूसरी दिलचस्प बात यह रही कि पाक की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया। जबकि इंग्लैंड जो रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद भी हार गया। यह विश्व कप में दुलर्भ अवसर है कि एक ही टीम के दो बल्लेबाज शतक बनाए और उनकी टीम हार जाए। बटलर ने इस मैच में केवल 76 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। इसी के साथ बटलर के नाम 7 ऐसे ODI शतक हो गए हैं जो उन्होंने 75 या उससे कम गेंदों पर बनाए। इस मामले में नंबर एक पर एबी डिविलियर्स हैं। मजेदार बात यह भी है कि इन दोनों ही बल्लेबाजों को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है।

लगातार 11 ODI हार का सिलसिला टूटा-

लगातार 11 ODI हार का सिलसिला टूटा-

इतना ही नहीं, पाकिस्तान इस विश्व कप में लगातार 10 ODI हार के शर्मनाक तमगे के साथ आया था। पाक को वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने भी हरा दिया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला लीग हारकर पाक के नाम लगातार 11 ODI हार हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने ना केवल लगातार हार का सिलसिला तोड़ा बल्कि दुनिया की नंबर एक टीम को भी हराया। अब पाक टूर्नामेंट में आगे और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकता है।

इंग्लैंड की भी 20 ODI जीतों का सिलसिला टूटा-

इंग्लैंड की भी 20 ODI जीतों का सिलसिला टूटा-

इस हार ने इंग्लैंड की मजबूत टीम को भी एक झटका दिया है। इस मैच से पहले तक इंग्लिश टीम अपनी धरती पर 20 ODI मैच में चेस करते हुए एक भी मैच नहीं हारी थी। इन मैचों में 17 में से इंग्लैंड को जीत मिली थी जबकि 3 का परिणाम नहीं निकला था। अब पाकिस्तान के खिलाफ हारकर 20 वनडे मैचों में जीत का सिलसिला भी आखिरकार टूट गया।

इंग्लैंड ने हारकर भी बनाया विश्व रिकॉर्ड-

इंग्लैंड ने हारकर भी बनाया विश्व रिकॉर्ड-

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस मैच इंग्लैंड ने सब कुछ खोया ही हो। सच तो ये है कि इंग्लैंड ने भी अंतिम ओवरों तक लड़ने का माद्दा दिखाते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए। यह टीम जीत से 15 रन पीछे रह गई। यह इंग्लैंड का साल 2019 में छठवीं बार 300 या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा है। अभी यह साल आधा बाकी है। आपको बता दें कि एक साल में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा ODI स्कोर 6 बार ही बना है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया भी यह कारनामा साल 2007 में कर चुका है।

विश्‍व कप 2019: पाक और बांग्लादेश के शुरू किए 'शो' में भारत बन सकता है 'शो स्टॉपर'

Story first published: Tuesday, June 4, 2019, 16:48 [IST]
Other articles published on Jun 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X