तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG : जेम्स एंडरसन का कहर जारी, 5 विकेट लेकर अश्विन को पछाड़ा

Ind vs Eng 2nd Test: James Anderson broke R Ashwin's big record at Lords | वनइंडिया हिंदी

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार खेल दिखाया था। ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित ने 83 रन जड़े तो वहीं राहुल ने शतक पूरा किया। हालांकि चेतेश्वर पुजारा(9) और विराट कोहली (42) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पहले दिन टीम ने 3 विकेट खोकर 276 रन बना लिए थे। लेकिन जैसे ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए विकेट चटकाना शुरू कर दिए। तेज गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए भारत की पहली पारी महज 364 पर ढेर कर दी। इस दाैरान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम सबसे ज्यादा 5 विकेट रहे। इसी के साथ उन्होंने खास मामले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है।

दरअसल, एंडरसन अब माैजूदा सक्रिय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हाॅल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने 29 ओवर फेंकते हुए 62 रन देकर 5 शिकार किए, जिस कारण भारत दूसरे दिन अपने 7 विकेट महज 88 रन के भीतर गंवा बैठा। यह एंडरसन का 31वां फाइव विकेट हाॅल है। इसी के साथ उन्होंने अश्विन को पछाड़ दिया है। अभी तक अश्विन ने 30 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने का काम किया। इस मालमे में एंडरसन अब रंगना हैराथ और अनिल कुंबले को भी पछाड़ने में ज्यादा दूर नहीं है। हैराथ ने 34 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं तो वहीं अनिल कुंबले ने 35 बार यह काम किया था। सबसे ज्यादा फाइव विकेट हाॅल लेने का रिकाॅर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 67 बार ऐसा किया। लेकिन माैजूदा सक्रिय गेंदबाजों सबसे ज्यादा फाइव विकेट हाॅल लेने का काम जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हो गया है।

सक्रिय गेंदबाजों में एक पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
31 - जेम्स एंडरसन
30 - रविचंद्रन अश्विन
18 - स्टुअर्ट ब्रॉड
18 - शाकिब अल हसन
18 - नाथन लियोन

शॉन टैट ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, भारत के चार दिग्गज शामिलशॉन टैट ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, भारत के चार दिग्गज शामिल

एंडरसन ही थे, जिन्होंने भारत को बड़े स्कोर की ओर जाने से रोका। ऐसा लग रहा था कि भारत पहली पारी में 400 से ज्यादा रन आसानी से बना लेगा, लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में ही एंडरसन ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया। एंडरसन ने तो पहले दिन सबसे पहले रोहित शर्मा का शिकार किया था तो फिर पुजारा को भी सस्ते में आउट किया। दूसरे दिन एंडरसन ने अजिंक्या रहाणे को चलता किया जो 1 रन ही बना सके। फिर इंशात शर्मा(8) और जसप्रीत बुमराह(0) को आउट कर ना सिर्फ अपने 5 विकेट पूरे किए बल्कि भारत की पहली पारी का अंत करने में भी अहम योगदान दिया।

इसके अलावा एंडरसन 70 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा की उम्र में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। एंडरसन ने 39 साल और 14 दिन की उम्र में यह काम किया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के ज्योफ चुब ने टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज होने का रिकॉर्ड बनाया है, यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1951 में 40 साल और 86 दिन की उम्र में हासिल की थी।

बता दें कि टेस्ट में एंडरसन की कहर जारी है। उन्होंने हाल ही में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ा था। कुंबले के नाम 619 विकेट रहे, जबकि एंडरसन उनसे आगे हैं। एंडरसन इस समय सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं।

Story first published: Friday, August 13, 2021, 19:34 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X