पुणेः आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला हो रहा है। अब तक एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीते हैं जिसके चलते यह सीरीज का फाइनल सरीखा मुकाबला है। इंग्लैंड ने एक बार फिर से सीरीज में टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जो ओस को देखते हुए फायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले मुकाबले में भी चेज करते हुए इंग्लैंड ने 337 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।
जहां तक पिच की बात है तो वीवीएस लक्ष्मण के अनुसार यह एक शानदार बैटिंग पिच है। थोड़ी सी घास छोड़ी गई है जिसके चलते तेज गेंदबाजी में उछाल और गति एक समान देखने को मिलेगी। ठीक ऐसा ही पहले दो वनडे मैचों में हुआ था। ओस शाम में अपनी भूमिका निभाएगी तो ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बॉलिंग करने का फायदा मिलेगा।
बुमराह भी शुरुआत में T20, ODI बॉलर थे, प्रसिद्ध कृष्णा को अब टेस्ट में लो- सुनील गावस्कर
कप्तान कोहली का कहना है कि टीम पहले भी ऐसी स्थिति में फंस चुकी है जहां इंग्लैंड उन पर हावी रहा है, बात चाहे इसी दौरे पर टेस्ट सीरीज की हो या फिर टी20 सीरीज की दोनों बार शुरुआती स्तर पर इंग्लैंड हावी रहा था। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए फिर से बेस्ट देने का समय है।
भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह पर टी नटराजन की वापसी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड ने टॉम करन की जगह पर मार्क वुड को बुलाया है। कुलदीप और टॉम दोनों की पिछले मुकाबले में जमकर पिटाई हुई थी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसीद कृष्णा, टी नटराजन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, दाविद मालन, जोस बटलर (w / c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम क्यूरन, आदिल राशिद, रीफ टॉपले, मार्क वुड
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट