तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CSKvRR: वॉटसन के तूफानी शतक की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराया

पुणे। आईपीएल-11 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रााजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे में खेला गया जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से करारी शिकस्त दी। इससे पहले राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए थे। ओपनर डॉर्सी शॉर्ट की जगह हेनरिक क्लासेन और धवल कुलकर्णी की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में लिया गया। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी एकदम फ्लॉप साबित हुए। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स में भी दो बदलाव हुए। दरअसल सुरेश रैना फिट होने के बाद मुरली विजय की जगह दोबारा टीम में शामिल किए गए और हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को शामिल किया गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 204 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से वॉटसन के अलावा सुरेश रैना ने 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। जीत के लिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और पहली बार आईपीएल का मैच खेल रहे हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर चलते बने। राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रहाण (16), बटलर (22), उनादकट (16) और बिन्नी (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकती और 18.3 ओवरों में 140 पर ऑलआउट हो गई।

आपको बता दें कि विवाद के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का होमग्राउंड चेन्नई से पुणे शिफ्ट कर दिया गया है और सीएसके का अपने नए होमग्राउंड पर पहला मैच था। जहां उसे जीत नसीब हुई।


यहां पढ़ें CSKvRR का LIVE CRICKET SCORE:-

चेन्नई की पारी-

  • राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकती और 18.3 ओवरों में 140 पर ऑलआउट हो गई। और राजस्थान को 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
  • 140 पर ऑल आउट हुई राजस्थान। लाफलिन 0 पर आउट। कर्ण शर्मा ने लिया दूसरा विकेट।
  • 140 के स्कोर पर राजस्थान का 9वां विकेट गिरा, उनादकट 16 रन बनाकर बने कर्ण शर्मा का शिकार
  • 117 के स्कोर पर राजस्थान का आठवां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर बिन्नी आउट। ठाकुर ने लिया विकेट
  • 115 के स्कोर पर राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, गौथम 1 रन बनाकर आउट। वॉटसन ने लिया विकेट।
  • 111 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स 45 रन बनाकर बने ताहिर का शिकार
  • 96 के स्कोर पर राजस्थान को लगा पांचवा झटका, त्रिपाठी बने ब्रावो का शिकार। 5 गेंदों में बनाए 5 रन।
  • 77 के स्कोर पर राजस्थान को लगा चौथा झटका, बटलर 22 रन बनाकर आउट। ब्रावो ने लिया विकेट।
  • 32 के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा। रहाणे 16 रन बनाकर बोल्ड, चहार ने झटका दूसरा विकेट।
  • लड़खड़ाई राजस्थान की पारी, 25 पर गंवाया दूसरा विकेट सैमसन आउट। चाहर ने लिया विकेट।
  • आईपीएल डेब्यू मैच में 7 रन बनाकर बोल्ड हुए क्लासेन। शार्दुल ने लिया विकेट।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान, क्लासेन-रहाणे क्रीज पर

सीएसके की पारी-

  • वाॉटसन का तूफानी शतक, चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 205 रनों का लक्ष्य
  • 202 के स्कोर पर चेन्नई का पांचवा विकेट गिरा, शेन वॉटसन 57 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट। लाफलिन को मिला पहला विकेट।
  • शेन वॉटसन ने जड़ा IPL 11 का दूसरा शतक, बड़े स्कोर की तरफ चेन्नई। 51 गेंदों में बनाए 100 रन। लगाए 9 चौके 6 छक्के।
  • 161 के स्कोर पर चेन्नई को लगा चौथा झटका, सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर आउट। गोपाल ने लिया तीसरा विकेट।
  • 151 के स्कोर पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, धोनी 5 रन बनाकर आउट। गोपाल ने लिया दूसरा विकेट।
  • 131 के स्कोर पर चेन्नई को लगा दूसरा झटका, रैना 29 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट। गोपाल ने लिया विकेट।
  • 50 के स्कोर पर चेन्नई को लगा पहला झटका, रायडू 12 रन बनाकर आउट। लाफलिन ने लिया विकेट।
  • -----------------------------------------------------------------------------
  • राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कीपर /कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शारदुल ठाकुर, इमरान ताहिर।
  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), हेनरिक क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन।

    Story first published: Friday, April 20, 2018, 23:51 [IST]
    Other articles published on Apr 20, 2018
    POLLS
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Yes No
    Settings X