तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2018 Final: 'बूढ़ों की फौज' माही ब्रिगेड़ के ये खिलाड़ी हैदराबाद को पानी मंगा सकते हैं

मुंबई। आईपीएल 2018 का फाइनल रविवार को शाम 7 बजे से दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले से पहले दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। लीग मैचों में टॉप 2 में रहीं हैदराबाद और चेन्नई के बीच हुए प्लेऑफ के मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। तो वहीं चेन्नई से हारने के बाद हैदराबाद ने केकेआर को क्वालीफायर 2 में हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।

हालांकि आईपीएल के शुरुआत में ही चेन्नई को बूढ़ों की फौज यानी सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की टीम कहा गया। लेकिन इस फौज ने सभी के मुंह पर ताला लगाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। धोनी की टीम अनुभवी खिलाड़ियों की ऐसी फौज बनकर उभरी है, जिसके किले को भेदना हर विरोधी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। इस टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 बरस के पार है। खुद धोनी 36 के हैं, जबकि अंबति रायडू 32, सुरेश रैना 31, शेन वॉटसन और हरभजन सिंह 37 साल के हैं। अब जब फाइनल मुकाबला होने जा रहा है तो ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि धोनी की टीम में वो कौन से खिलाड़ी हैं जो हैदराबादी गेंदबाजी की कमर तोड़ सकते हैं।

अंबाती रायडू

आईपीएल 11 में रायडू का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 41.86 के एवरेज से 586 रन बनाए हैं। इस दौरान रायडू ने 33 छक्के और 52 चौके भी लगाए हैं। रायडू इस सीजन 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस खिलाड़ी को पहले गुस्से के लिए जाना जाता था। लेकिन अब ये धोनी से कूलनेस सीखकर गेंदबाजों की बैंड बजा रहे हैं।

शेन वॉटसन

बतौर ओपनर शेन वॉटसन शतक लगा चुके हैं और टीम को तेजी से शुरुआत दिलाने में महारत रखते हैं। यही नहीं उनकी गेंदबाजी भी कमाल की रही है। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने 14 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 438 रन बनाए हैं। वॉट्सन ने इस सीजन 27 छक्के और 33 चौके ठोके हैं।

सुरेश रैना

चेन्नई से सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना ने अब तक 14 मैचों में 413 रन बनाए हैं। वे इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। रैना ने इस बीच 43 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।

ड्वेन ब्रावो

पिछले मैच में भले ही ब्रावो का बल्ला न चला हो लेकिन अपनी गेंद से उन्हें हैदराबाद को पस्त कर दिया था। इस कैरेबियन ऑलराउंडर की क्षमता के बारे में हम सभी जानते हैं। ब्रावो गेंद और बल्ले से टीम के लिए पासा पलट सकते हैं। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 15 मैचों में 487 रन देकर 13 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो ने बल्ले से 141 रन भी बनाए हैं। ये खिलाड़ी अहम मौके में टीम के लिए नायक साबित हो सकता है।

एमएस धोनी

धोनी द चेस मास्टर, हार कोई जानता है कि धोनी इस स्टेज पर क्या कर सकते हैं। करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे धोनी ने अब तक 15 मैचों में 455 रन बनाए हैं, जिसमें 30 छक्के शामिल हैं। धोनी का यह आठवां फाइनल और बतौर कप्तान सातवां खिताबी मुकाबला होगा। चेन्नई के इस ‘थलाइवा' ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अनुभव का कोई सानी नहीं।

लुंगी एन्गिडी

इस अफ्रीकी गेंदबाज ने अपने हर मैच में प्रभावित किया है। लुंगी ने अब तक 6 मैचों में 132 गेंदें फेंकी और मात्र 130 रन खर्च किए हैं। इस बीच उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं। लुंगी इस सीजन चेन्नई की तरफ से एक पारी में 4 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

Story first published: Saturday, May 26, 2018, 21:42 [IST]
Other articles published on May 26, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X