तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस टाॅप पर, रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2020: Mumbai Indians Reclaim Top Spot After Beating Rajasthan Royals | Oneindia Sports

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 का 20वां मैच मंगलवार (6 अक्टूबर) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था। मुंबई ने यह मैच 57 रनों से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और राजस्थान को 194 रनों की चुनौती दी। इन रनों का पीछा करते हुए, राजस्थान 18.1 ओवर में केवल 136 रन बना सकी। इस जीत के साथ अंक तालिका में भी बदलाव हुआ। यह आंकड़े हम आपको लीग में हुए 20 मुकाबलों तक के दिखा रहे हैं, आइए देखें-

20वें मैच के बाद, आईपीएल की अंक तालिका -

20वें मैच के बाद, आईपीएल की अंक तालिका -

1- मुंबई इंडियंस: (मैच 6, जीते 4, हार 2, अंक 8, नेट रन रेट + 1.488)

2-दिल्ली कैपिटल्स: (मैच 5, जीते 4, हार 1, अंक 8, नेट रन रेट + 1.060)

3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच 5, जीते 3, हार 2, अंक 6, नेट रन रेट- 1.355)

4- कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच -4, जीते -2, हार 1, अंक -4, नेट रन रेट -0.123)

5- चेन्नई सुपर किंग्स: (5 मैच, 2 जीते, 3 हार, अंक 4, नेट रन रेट -0.342)

6- सनराइजर्स हैदराबाद: (5 मैच, 2 जीते, 3 हार, 4 अंक, नेट रन रेट-0.417)

7- राजस्थान रॉयल्स: (मैच 5, जीते 2, हार 3, अंक 4, नेट रन रेट -0.826)

8- किंग्स इलेवन पंजाब: (मैच 5, जीत 1, हार 4, अंक 2, नेट रन रेट +0.178)

MI vs RR : इस मैच में बने 8 रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाया 8वां अर्धशतक

रबाडा के पास पर्पल कैप

रबाडा के पास पर्पल कैप

वहीं पर्पल कैप पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कब्जा किया हुआ है। रबाडा ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। इसी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड 10 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा

ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा

वहीं ऑरेंज कैप पर कब्जा आईपीएल सीजन-13 का पहला शतक जमाने वाले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने किया हुआ है। राहुल ने अभी तक खेले 5 मैचों में 141.78 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं।

Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 11:52 [IST]
Other articles published on Oct 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X