तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MI vs RCB: नही थमा मुंबई का पहले मैच में हारने का सिलसिला, आरसीबी ने 2 विकेट से जीता मैच

IPL 2021

IPL 2021 MI vs RCB 1st Match live Cricket Updates: नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो गया है। चेन्नई के एमए चिंदबरम में खेले गये पहले मैच में 5 बार की खिताबी चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ, जहां पर पिछले 8 सालों से पहले मैच में हारने के सिलसिले को रोकने में मुंबई इंडियंस की टीम नाकाम रही और आरसीबी की टीम ने 2 विकेट से मैच को जीतकर अपने आईपीएल कैंपेन का आगाज जीत के साथ किया।

मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013 से अब तक एक बार भी सीजन के ओपनिंग मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है और यह रिकॉर्ड विराट सेना के खिलाफ चेन्नई में भी जारी रहा। टॉस जीतकर आरसीबी की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 159 रनों पर रोकने का काम किया।

और पढ़ें: MI vs RCB: हर्षल पटेल ने रोका मुंबई का तूफान, 5 विकेट ले बनाये कई रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्रिस लिन (49) और सूर्यकुमार यादव (31) की पारियों के चलते 20 ओवर्स में 159 रन बनाये। मुंबई के लिये ईशान किशन ने भी 28 रनों का योगदान दिया। वहीं आरसीबी के लिये हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये तो काइल जैमिसन और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किये।

वहीं आरसीबी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और वाशिंगटन सुंदर (10) और विराट कोहली (33) ने पहले विकेट के लिये 36 रनों की साझेदारी की। रजत पाटिदार (8) ने चौके से पारी का आगाज किया लेकिन ज्यादा योगदान दे नहीं सके। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदो 3 चौके 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें: MI vs RCB: जानें कौन हैं आरसीबी के लिये डेब्यू करने वाले रजत पाटिदार, बेहद खास हैं यह आंकड़े

आखिरी के ओवर्स में आरसीबी की टीम ने अपने विकेट खोने का काम किया लेकिन दूसरे छोर से एबीडिविलियर्स ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गये। आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने एक रन लेकर आरसीबी को 2 विकेट से जीत दिलाने का काम किया।

आईपीएल 2021 से जुड़ी सभी अपडेटस के लिये यहां पर क्लिक करें

MI vs RCB 1st match Highlights: पहले मैच से जुड़ी सभी हाइलाइटस

11:32 PM

20 हर्षल पटेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर 2 विकेट से जीत हासिल की।

11:31 PM

19.4 2 रन लेने के चक्कर में एबीडिविलियर्स रन आउट हो गये और यहां पर अभी भी कुछ होना बाकी है।

11:28 PM

आरसीबी की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिये 6 गेंद में 7 रन की दरकार है।

11:16 PM

19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 153/7, अब विराट सेना को जीत के लिये 6 गेंदों में 7 रन की दरकार है।

11:14 PM

18.5 काइल जैमिसन ने शानदार शॉट मारा लेकिन बुमराह के पैर से गेंद लगकर रुक गई, वहीं पर दूसरे छोर पर खड़े डिविलियर्स रन के लिये निकल गये थे। जैमिसन उन्हें बचाने के लिये दौड़े पर पूरा नहीं कर सके। बुमराह ने जैमिसन को रन आउट कर आरसीबी को 7 वां झटका दिया।

11:13 PM

18.3 बुमराह की गेंद पर डिविलियर्स ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया और जीत के अंत को और कम किया।

11:10 PM

18.1 बुमराह के ओवर की पहली ही गेंद पर डिविलियर्स ने एक हाथ से शॉट खेला और 4 रन बटोरे। अब आरसीबी को जीत के लिये 11 गेंदों में 15 रन की दरकार है।

11:09 PM

17.4 डिविलियर्स ने एक और शॉट मारते हुए 4 रन बटोरे।

11:05 PM

17.1 एबी डिविलियर्स ने पहली ही गेंद पर टाइमिंग नहीं होने के बावजूद गेंद को कवर्स के ऊपर से छक्का मारने का काम किया।

11:02 PM

17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 126/5

11:01 PM

जसप्रीत बुमराह पारी का 17वां ओवर लेकर आये हैं, बुमराह ने तीसरी गेंद पर एक और बड़ा झटका दिया और डैनियल क्रिश्चियन का विकेट लेकर छठा झटका दिया है।

10:55 PM

16 ओवर्स के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर 121/5 हो गया है, अब विराट सेना को जीत के लिये 24 गेंदों में 39 रनों की दरकार है।

10:54 PM

आरसीबी की टीम के लिये डिविलियर्स ने इस ओवर में वापसी कराई और 15 रन बटोरने का काम किया।

10:52 PM

15.2 एबी डिविलियर्स ने दूसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाया और लॉन्ग ऑफ की दिशा में 82 मीटर छक्का लगाया।

10:51 PM

15.1 एबी डिविलियर्स ने यहां पर दबाव हटाने का काम किया और पहली ही गेंद पर एकस्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाने का काम किया।

10:49 PM

मार्को ने अपनी टीम को वापस मैच में लाते हुए, आखिरी गेंद पर एक और विकेट हासिल किया। शाहबाज अहमद का कैच क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा और आरसीबी की टीम को 5वां झटका लगा

10:45 PM

ग्लेन मैक्सवेल काफी खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, और 28 गेंदोंं में 3 चौके 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाये। क्रिस लिन ने उनका कैच पकड़ा

10:44 PM

मार्को एक बार फिर से गेंदबाजी करने के लिये मैदान पर उतरे हैं, पहली ही गेंद पर उन्होंने डेंजर मैन ग्लेन मैक्सवेल का विकेट हासिल कर आरसीबी को चौथा झटका दिया।

10:42 PM

14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 103/3, विराट सेना को जीत के लिये 36 गेंदों में 57 रन की दरकार है और मैदान पर दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स मौजूद हैं।

10:38 PM

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 99/3

10:38 PM

12.3, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए विराट कोहली, 29 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर आउट हुए कोहली

10:35 PM

13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को विकेट के लिये रोहित शर्मा लेकर आये और तीसरी ही गेंद पर कोहली का विकेट लेकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया।

10:35 PM

12.2 मैक्सवेल ने एक रन लेकर 50 रन की साझेदारी पूरी की।

10:31 PM

12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 95/2

10:28 PM

11.1 मैक्सवेल के बल्ले से पारी का दूसरा छक्का, राहुल चाहर की गेंद पर स्विच हिट लगाकर मैक्सवेल ने दूसरा छक्का लगाया।

10:27 PM

11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 84/2

10:24 PM

10.1, क्रुणाल पांड्या की पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने 100 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया।

10:24 PM

आरसीबी की टीम को अब पहले मैच में जीत के लिये 60 गेंद में 85 रनों की दरकार है।

10:23 PM

मार्को दोबारा गेंदबाजी लेकर आये, और शानदार वापसी करते हुए ओवर से सिर्फ 6 रन दिये, 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 75/2

10:15 PM

9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 69/2

10:15 PM

8.6, क्रुणाल पांड्या की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने इनसाइट आउट शॉट खेलकर पारी का तीसरा चौका हासिल किया।

10:13 PM

8वें ओवर से आरसीबी की टीम ने 13 रन बटोरे और 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 63/2

10:12 PM

7.5 एक्सट्रा कवर के ऊपर से ग्लेन मैक्सवेल का एक और स्पेशल शॉट और दूसरा चौका।

10:12 PM

7.1 राहुल चाहर की पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने स्विच हिट लगाकर थर्ड मैन की दिशा में चौका हासिल किया।

10:11 PM

6.1 हार्दिक पांड्या ने यहां पर विराट कोहली को रन आउट करने का बड़ा मौका छोड़ दिया।

10:10 PM

6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 46/2

10:08 PM

ट्रेंट बोल्ट ने रजत पाटिदार को बोल्ड मार आरसीबी की टीम को दूसरा झटका दिया

10:02 PM

5.1 रजत पाटिदार आये हैं बल्लेबाजी करने और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में मारकर आईपीएल करियर का पहला चौका हासिल किया।

10:01 PM

10 रन बनाकर आउट हुए वाशिंगटन सुंदर, 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 41/1

10:00 PM

4.2, क्रुणाल पांड्या ने आते ही मुंबई को सफलता दिलाने का काम किया और वाशिंगटन सुंदर को क्रिस लिन के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा

09:54 PM

4 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और आरसीबी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बना लिये हैं और कोई विकेट नहीं खोया है।

09:53 PM

3.4, विराट कोहली ने शॉर्ट फाइन की दिशा में शॉट खेलकर ओवर का दूसरा चौका लगाया।

09:52 PM

3.4, मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल 2021 की पहली नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बने मार्को, वाशिंगटन ने एक रन ले लिया है जिसका मतलब है फ्री हिट विराट कोहली खेलेंगे

09:51 PM

3.1, मार्को जॉनसन अपना पहला ओवर करने आये हैं, विराट कोहली ने शॉर्ट बॉल पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया

09:47 PM

2.2 विराट कोहली ने एकस्ट्रा कवर की दिशा में शानदार शॉट खेलकर पारी का दूसरा चौका बटोरा

09:40 PM

पहला ओवर काफी इवेंटफुल रहा, आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिये हैं।

09:40 PM

विराट कोहली के बल्ले का किनारा लगने के बावजूद गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में 4 रन के लिये निकल गई। आरसीबी की पारी का पहला चौका

09:39 PM

ट्रेंट बोल्ट की तीसरी गेंद पीछे से निकल गई और आरसीबी की टीम को 5 वाइड के रूप में 5 रन मिले।

09:38 PM

स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने पारी की दूसरी ही गेंद पर वाशिंगटन सुंदर का कैच छोड़ा और पहला विकेट हासिल करने से चूके

09:38 PM

आरसीबी के लिये वाशिंगटन सुंदर और विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी करने आये हैं।

09:23 PM

आरसीबी के लिये हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और मुंबई की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

09:22 PM

हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और इस ओवर में 1 रन दिये और 4 विकेट गिरे। आखिरी गेंद पर बुमराह रन आउट हुए और मुंबई की टीम ने अपनी पारी का समापन 159/9 पर किया।

09:18 PM

हर्षल पटेल ने आईपीएल में अपना पहला 5विकेट हॉल हासिल किया। तीसरी गेंद खाली रही वरना वो हैट्रिक पूरी कर लेते। मार्को जॉन्सन को 19.4 गेंद पर बोल्ड मार अपना 5वां विकेट हासिल किया।

09:16 PM

19.2 लगातार दो गेंद पर हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। क्रुणाल पांड्या के बाद किरोन पोलार्ड भी डीप मिड विकेट की दिशा में वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया और मुंबई को 7वां विकेट गिरा।

09:14 PM

मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा

09:14 PM

19.1, क्रुणाल पांड्या ने डीप मिड विकेट की दिशा में अच्छा शॉट खेला लेकिन गेंद सही दूरी हासिल नहीं कर सकी, हर्षल पटेल को तीसरा विकेट मिला।

09:13 PM

19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 158/5

09:12 PM

18.5, पोलार्ड के बल्ले का किनारा लेकर गेंद पीछे की ओर निकल गई और 4 रन हासिल किये।

09:11 PM

18.4, फ्री हिट गेंद पर काइल जैमिसन ने ऐसी गेंद डाली की क्रुणाल पांड्या का बैट टूट गया।

09:10 PM

18.3, पारी का दूसरा नो बॉल, पांड्या ने चौका लगाया और मुंबई को फ्री हिट भी मिली

09:10 PM

18.3, क्रुणाल पांड्या ने शॉर्ट गेंद पर शॉट खेल कर 4 रन बटोरे

09:09 PM

18.1, विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या का कैच छोड़ा

09:06 PM

17.4, जीवनदान मिलने के अगली ही गेंद पर आउट हुए ईशान किशन, हर्षल पटेल ने एलबीडब्लयू कर वापस पवेलियन भेजा, 28 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन

09:04 PM

ईशान किशन को मिला दूसरा जीवनदान, 17.3 हर्षल पटेल की गेंद पर ईशान किशन ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में मारा, गेंद सीधा सिराज के हाथों में गई लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया।

08:59 PM

17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 142/4

08:59 PM

मोहम्मद सिराज ने शानदार तरीके से खत्म किया और 17वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिये।

08:55 PM

16.1, मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर ईशान किशन ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में शॉट खेला, यहां पर पांचवा विकेट हो सकता था लेकिन वाशिंगटन सुंदर थोड़ा आगे खड़े थे जिसकी वजह से गेंद उनकी पहुंच से दूर रही और गेंद बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले गिरी। किशन के खाते में 4 रन आये।

08:53 PM

मुंबई के लिये हार्दिक पांड्या ने पहला डीआरएस लेने का काम किया जो कि असफल रहा, डीआरएस में गेंद साफ-साफ विकेटों पर लगती नजर आ रही है। 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 135/4

08:51 PM

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने हार्दिक पांड्या को एलबीडब्लयू कर वापस पवेलियन भेजा और मुंबई को चौथा झटका दिया।

08:50 PM

मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

08:48 PM

15.4, हर्षल पटेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया

08:45 PM

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 128/3

08:42 PM

14.2, डैनियल क्रिश्चियन की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में शानदार शॉट खेलकर पहला चौका बटोरा

08:40 PM

14वें ओवर से मुंबई की टीम के लिये 15 रन आये, 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 120/3

08:40 PM

13.4, चकमा खाने के बावजूद ईशान किशन ने चहल की गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में अपनी पारी का पहला चौका लगाया।

08:39 PM

13.3, ईशान किशन ने चहल की गेंद पर सामने की दिशा में खेलते हुए अपना पहला छक्का लगाया।

08:37 PM

13 ओवर के बाद मुंबई की टीम का स्कोर 105/3

08:34 PM

अर्धशतक से चूके क्रिस लिन, वाशिंगटन सुंदर की पांचवी गेंद पर क्रिस लिन ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद ऊपर चली गई, सुंदर ने जबरदस्त कैच पकड़ कर तीसरा झटका दिया

08:33 PM

12.2, सुंदर की गेंद पर क्रिस लिन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में पारी का चौथा चौका जड़ा।

08:31 PM

12वें ओवर की पांचवी गेंद पर लिन ने सिराज की गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला और जैमिसन के हाथ से कैच आता-आता रह गया।

08:29 PM

सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये और वापस पवेलियन लौटे।

08:29 PM

अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर काइल जैमिसन ने सूर्यकुमार यादव को डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर सीजन का पहला विकेट हासिल किया और मुंबई को दूसरा झटका लगा।

08:25 PM

काइल जैमिसन ने आईपीएल 2021 का पहला विकेट और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया।

08:24 PM

10.4, जैमिसन की गेंद पर सूर्यकुमार ने जड़ा छक्का, पैरों पर फेंकी गई गई इस गेंद को सूर्यकुमार ने डीप मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का लगाया।

08:22 PM

चहल की आखिरी गेंद पर बाल-बाल बचे क्रिस लिन, गेंद बल्ले का किनारा लेकर सुंदर के पास गई लेकिन ठीक से कैरी नहीं हुई।

08:20 PM

चहल के तीसरे ओवर में सिर्फ 3 रन आये, 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 86/1

08:19 PM

स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद चहल फिर से गेंदबाजी करने आये हैं। बाल-बाल बचे सूर्यकुमार यादव

08:16 PM

9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 83/1

08:14 PM

क्रिस लिन ने डैनियल क्रिश्चियन की पांचवी गेंद पर एक्सट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया।

08:12 PM

डैनियल क्रिश्चियन ने फेंकी आईपीएल 2021 की पहली वाइड गेंद

08:12 PM

महज 28 गेंदों में हुई 52 रनों की साझेदारी, सूर्यकुमार ने 21 रन तो क्रिस लिन ने 34 रनों का योगदान दिया।

08:11 PM

डैनियल क्रिश्चियन की दूसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने थर्ड मैन की दिशा में चौका जड़ा।

08:08 PM

हर्षल पटेल के ओवर से 15 रन आये, क्रिस लिन 33, सूर्यकुमार यादव (17) 8 ओवर के बाद 70/1

08:07 PM

हर्षल पटेल की चौथी गेंद पर क्रिस लिन ने डीप मिड विकेट की दिशा में तीसरा चौका लगाया।

08:06 PM

हर्षल पटेल की नो बॉल के चलते क्रिस लिन को फ्री हिट मिली जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने छक्का लगाया।

08:05 PM

हर्षल पटेल ने फेंकी आईपीएल 2021 की पहली नो बॉल

08:03 PM

शाहबाज अहमद की चौथी गेंद पर क्रिस लिन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में दूसरा छक्का लगाया।

08:02 PM

6.3, क्रिस लिन ने शाहबाज अहमद के खिलाफ मिड ऑफ की दिशा में शानदार चौका लगाया।

08:01 PM

पावरप्ले के 6 ओवर समाप्त हो गये हैं और मुंबई की टीम का स्कोर 41 रन पर एक विकेट है। सूर्यकुमार 9 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि क्रिस लिन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

08:00 PM

पावरप्ले की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाकर खत्म किया।

07:57 PM

5.2 ओवर, युजवेंद्र चहल की दूसरी गेंद पर क्रिस लिन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया और 6 रन बटोरे

07:56 PM

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 30/1

07:56 PM

नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने काइल जैमिसन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का आगाज किया।

07:55 PM

रोहित शर्मा आज के मैच में 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 19 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे हैं।

07:54 PM

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस लिन के साथ रन लेने में हुई चूक के चलते रोहित शर्मा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा है।

07:51 PM

मुंबई इंडियंस के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने पहला चौका और पहला छक्का लगाने का काम किया।

07:47 PM

वहीं पर मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में क्रिस लिन और मार्को जॉनसेन को डेब्यू करने का मौका दिया है। क्विंटन डिकॉक क्वारंटीन में होने की वजह से बाहर चल रहे हैं।

07:47 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिये कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पर देवदत्त पाड्डिकल पहले मैच में खेल पाने में नाकाम रहे हैं तो टीम में उनकी जगह रजत पाटिदार को डेब्यू करने का मौका दिया है।

Story first published: Friday, April 9, 2021, 23:32 [IST]
Other articles published on Apr 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X