तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: सरफराज अहमद ने अफ्रीकी खिलाड़ी को कहा 'काला', मां पर भी किया भद्दा कमेंट

नई दिल्ली। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है। यह कमेंट भी किसी ओर से नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की ओर से आया है। डरबन में खेले गए इस मैच में अहमद पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फिलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगा है। यह घटना एक वीडियो में भी रिकॉर्ड हो चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान ने यह मैच 5 विकेट से गंवा दिया था जिसके बाद अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

सरफराज ने खोया आपा-

सरफराज पर आरोप है कि उन्होंने फिलक्वायो के ऊपर ना केवल नस्लीय टिप्पणी की बल्कि उनकी मां के बारे में भी अपमानजनक बात बोली। सरफराज ने यह बात तब कही जब अफ्रीका की पारी चल रही थी। उनकी यह बातें स्टंप के नीचे लगे माइक में रिकॉर्ड में हो गई। यह कितना संगीन मामला है इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि अगर सरफराज पर यह आरोप साबित हो जाता है तो उन पर आईसीसी के तय नियमों के हिसाब से कम से कम 4 टेस्ट या 8 वनडे मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। सरफराज अहमद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो यहा देखा जा सकता है-

'काला' कहकर मां के बारे में की 'गलत' बात

कई जगह यह वीडियो डिलीट किया जा चुका है तो कुछ जगह पर वीडियो में आवाज सुनी जा सकती है। इसमें सरफराज को उर्दू में बोलते हुए सुना जा सकता है। सरफराज ने यह शर्मनाक शब्द तब बोले तो जब दक्षिण अफ्रीका की पारी का 37वां ओवर चल रहा था। तेज गेंदबाज शाहिन आफरीदी यह ओवर डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर फिलक्वायो के रन लेते के दौरान ही सरफराज ने यह बात बोली। सरफराज को यह कहते हुए सुना गया- 'अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हुई है? क्या परवा के आया है आज?'

INDvNZ: शमी ने 100वां ODI विकेट हासिल करते ही भारत के लिए बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

एंडिला फिलक्वायो का शानदार प्रदर्शन-

एंडिला फिलक्वायो का शानदार प्रदर्शन-

हालांकि एंडिला फिलक्वायो के प्रदर्शन पर सरफराज की टिप्पणी का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत की आधार शिला तैयार की। उन्होंने ना केवल 22 देकर चार विकेट लिए बल्कि बाद में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन भी बनाए। लगता है उनका यह प्रदर्शन देख ही सरफराज बौखला गए होंगे।

Story first published: Wednesday, January 23, 2019, 12:40 [IST]
Other articles published on Jan 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X