तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Preview- मुंबई इंडियंस के खिलाफ हो सकती है विराट कोहली की वापसी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली कर सकते हैं वापसी, लंबे समय से चोट के कारण नहीं खेल सके थे शुरुआत के तीन मैच

By Ankur

बेंगलुरू। आईपीएल के इस सीजन में जिस खिलाड़ी का हर किसी को इंतजार था मुमकिन है कि शुक्रवार (14 अप्रैल) को होने वाले मैच में वह इंतजार खत्म होगा। आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में विराट कोहली वापसी कर सकते हैं और वह इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए मैदन पर उतर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जख्मी होने के बाद कोहली पिछले कई दिनों से आराम कर रहे थे।

पिछले साल कोहली ने आरसीबी के लिए 16 मैचों में 973 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए थे, जिसकी बदौलत बेंगलुरू की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन इस बार अपनी चोट के कारण कोहली को टीम से बाहर होना पड़ा और शुरुआत के तीन मैंचों में वह हिस्सा नहीं ले सके। अभी तक खेले गए तीन मैचों में से आरसीबी को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

विराट कोहली ने 12 अप्रैल को ही अपने इंस्टाग्राम पर इस बात के संकेत दे दिए थे कि वह 14 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए मैदान में उतर सकते हैं, ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि कोहली मुंबई के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे। कोहली ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह जिम के अंदर वेट लिफ्टिंग करते हुए देखे जा सकते हैं, यही नहीं कोहली ने टीम के साथ फील्डिंग प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया था।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एबी डिविलियर्स भी पहले दो मैचों के लिए फिट नहीं होने की वजह से उपलब्ध नहीं थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी बावजूद इसके उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। डिविलियर्स ने महज 46 गेंदों पर शानदार 89 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम मैच में सम्मानजनक 148/4 रन का स्कोर खड़ा किया था।

तीसरे मैच में क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं दी गई थी, इस मैच में पंजाब की टीम ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया था। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस गेल को तीसरे मैच में टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। बहरहाल इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि आरसीबी की टीम के पास डिविलियर्स, गेल औऱ कोहली तीनों ही बड़े विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद रहेंगे और टीम को एक बार फिर से रंग में लाने में सफल रहेंगे।

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पर नजर डालें तो अभी तक मुंबई की टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की है और एक हार का सामना किया है, अंक तालिका में वह अभी तीसरे नंबर पर है। अबी तक मुंबई की टीम ने लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, टीम ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपना दम दिखाया है। टीम के लिए नितीश राणा सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं और वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके अलावा जॉस बटलर और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अपना दम दिखाया है। टीम में कुणान पांड्या किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा मुंबई के पास केरून पोलार्ड, गुणारत्ने, लेंडी सिमंस अहम हथियार साबित हो सकते हैं। टीम के गेंदबाजों पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमरा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा औऱ मिचेल मैकलेगेन ने पिछले मैच में अपना दमखम दिखाया था। यही नहीं आशीष नेहरा ने शुरुआत में ही बटलर को पवेलियन भेजकर टीम को बड़ी राहत दी थी।

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमरा, जॉस बटलर, श्रेयस गोपाल, क्रिष्णप्पा गोथम, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलिया, सिद्धेश लैड, माइकल मैकलॉगेन, लसित मलिंगा, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, पार्थिक पटेल, केरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नितिश राणा, अंबाती रायडू, जीतेश शर्मा, करन शर्मा, एल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिथ, सौरभ तिवारी, विनय कुमार

आरसीबी
शेन वाटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, श्रीनाथ अरविंद, आवेश, खान, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, प्रवीन दुबे, क्रिस गेल, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मंदीप सिंह, तायमल मिल्स, एडम मिलन, पवन नेगी, हर्शल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्शी, बिली स्टैंलेक

मैच रात 4 बजे सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन पर लाइव प्रसारित होगा

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X