तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोहित शर्मा ने घायल शेर की तरह की वापसी, ठोका दोहरा शतक बनाया विश्व रिकॉर्ड

By Ajay Mohan

कोलकाता। टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने कोलकाता में श्रीलंका के ख‍िलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगायी है। यह उनकी दूसरी डबल सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने 2013 में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 200 रन 151 गेंदों में पूरे किये। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो यह वनडे मैच में एक पारी में 200 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि रोहित पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे।

इससे पहले इडेन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भारत कटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले गए पहले तीन एकदिवसीय मैच जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

घायल शेर की तरह लौटे रोहित

चोट से वापस आए रोहित शर्मा (264) की मैराथन पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 405 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य रखा है। पारी का मुख्य आकर्षण रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 173 गेंदों की पारी में 33 चौके और नौ छक्के लगाते हुए 264 रन ठोके।

इसके साथ ही रोहित पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। साथ ही उन्होंने एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने के विरेंद्र सहवाग (219) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पारी के आखिरी 10 ओवरों में 129 रन लुटाए। रोबिन उथप्पा (16 नाबाद) के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में जुटाए 128 रनों में उन्होंने 109 रनों का योगदान दिया।

इसे कहते हैं संयोग

इसे संयोग ही कहेंगे कि जब रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया था, तब उस पारी में भी विराट कोहली रनआउट हुए थे। इस बार भी कोहली रन आउट हुए। कोहली ने 66 रन बनाये। कोहली ने भी रन आउट होने से पहले 64 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। इससे पहले शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए रोहित ने अंजिक्य रहाणे (28) के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़ने में कामयाब रहे। रहाणे को हालांकि आठवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने चलता कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू (8) भी कुछ देर बाद शामिंडा इरांगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना 11 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज ने दो जबकि इरांगा ने एक विकेट हासिल किया।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रोबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अंजिक्य रहाणे, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, विनय कुमार, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, केदार जाधव।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, अशान प्रियरंजन, कुशल परेरा, शामिंदा इरांगा, लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चांडिमल, अजंथा मेंडिस, एस.प्रसन्ना, नुवान, कुलासेकरा, लाहीरु गैमेज।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X