तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs SL: शारजाह के मैदान पर तबरेज शम्सी ने रचा इतिहास, तोड़ा एंड्रयू टॉय का बड़ा रिकॉर्ड

T20 World Cup
Photo Credit: Twitter/CSA

नई दिल्ली। दुबई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का 25वां मैच शारजाह के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप 1 में शामिल दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीम के लिये जीत जरूरी है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लेगी, तो वहीं पर श्रीलंका की टीम को रेस में बने रहने के लिये हर हाल में जीत चाहिये। दोनों टीमों को अब तक खेले गये 2 मैचों में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को निर्धारित 20 ओवर्स में महज 142 रन पर ऑल आउट कर दिया।

श्रीलंकाई टीम के लिये सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने शानदार प्रदर्शन किया और महज 58 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली तो वहीं पर असलंका ने 21 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ कप्तान दशुन शनाका (11) ही दहांई के आंकड़े को पार कर सके। वहीं साउथ अफ्रीका के लिये ड्वेन पेट्रोरियस (3 विकेट), तबरेज शम्सी (3 विकेट) और एनरिच नॉर्खिया (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की तो वहीं पर फील्डर्स ने भी 2 रन आउट किये।

और पढ़ें: IND vs NZ: आंकड़ों में कीवी टीम पर हमेशा भारी पड़ा है यह बल्लेबाज, पर इस गेंदबाज रहना होगा सावधान

साउथ अफ्रीकी टीम के लिये इस मैच में तबरेज शम्सी सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में महज 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने पहले भानुका राजपक्षे (0) और फिर अविष्का फर्नांडो (3) को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस पवेलियन भेज दिया तो वहीं पर वनिंदु हसरंगा को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। वनिंदु हसरंगा का विकेट लेते ही तबरेज शम्सी ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

तबरेज शम्सी ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने साल 2018 में 31 विकेट चटकाये थे। हसरंगा की विकेट के साथ तबरेज शम्सी के एक कैलेंडर ईयर में अंतर्राष्ट्रीय टी20 विकेटों की संख्या 32 हो गई है और वो टॉप पर पहुंच गये हैं।

और पढ़ें: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन, बने थे यह कारनामा करने वाले सबसे पहले खिलाड़ी

टेस्ट प्लेइंग नेशन की बात करें तो इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है जिन्होंने 2016 में 28 विकेट हासिल किये थे, जबकि शादाब खान (28 विकेट-2018), ब्रैंडन ग्लोवर (28 विकेट -2019) और वनिंदु हसरंगा (28 विकेट-2021) का नाम भी शामिल है। वहीं पर एसोसिएट नेशन की बात करें तो युगांडा के लिये खेलने वाले भारतीय मूल के दिनेश नक्रणी का नाम शामिल है जिन्होंने इसी साल 31 विकेट हासिल किये हैं, जबकि माल्टा की टीम के लिये खेलने वाले वसीम अब्बास ने भी इस साल 29 विकेट चटकाये हैं। इस लिस्ट में नेपाल के संदीप लमिछाने का नाम भी शुमार है जिन्होंने 2019 में 28 विकेट झटके थे।

Story first published: Saturday, October 30, 2021, 17:43 [IST]
Other articles published on Oct 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X