तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शाहिद अफरीदी ने बताई ऑल-टाइम फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट, भारत से केवल विराट शामिल

Former Pakistan captain Shahid Afridi picked his All-time best World XI | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कब बाजी पलट जाए आप कह नहीं सकते इसलिए इसको अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट में जितने ज्यादा खिलाड़ी आतिशी पारियां खेलने वाले होते हैं या तूफानी गेंदबाजी करने वाले होते हैं उतनी ही ज्यादा कुछ ही घंटों में खेल के पलटने की संभावनाएं भी रहती हैं।

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी कई मौकों पर अपनी all-round काबिलियत से पाकिस्तान के लिए मैच बदला। हालांकिअफरीदी कभी भी ना एक पूर्ण शानदार बल्लेबाज रहे ना एक पूर्ण महान गेंदबाज लेकिन वे ओवरऑल पैकेज के तौर पर बहुत बेहतरीन थे इसी वजह से उनको पाकिस्तान क्रिकेट का एक स्टार खिलाड़ी माना जाता रहा है।

अफरीदी के पसंदीदा क्रिकेटर कौन से हैं?

अफरीदी के पसंदीदा क्रिकेटर कौन से हैं?

अफरीदी ने 1996 में क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश किया और उनकी पहली पारी में बैटिंग देखकर कई दिग्गजों के जबड़े खुले के खुले रह गए। उन्होंने तब सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस तरीके से उनके करियर की शुरुआत हुई थी। अफरीदी देखने में किसी चॉकलेटी बॉय की तरह लगते थे लेकिन उनके अंदाज आक्रामक थे, ऐसे में कई युवाओं की वह दिलों की धड़कन बन गए।

अफरीदी क्रिकेट के बारे में अपनी राय पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम ही देते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो काफी बोल देते हैं। अफरीदी खुद इतनी शानदार क्रिकेटर थे कि उनको खेलते देखना अपने आप में सुखद अनुभव था ऐसे में अफरीदी के खुद के पसंदीदा क्रिकेटर कौन से हैं? वे कौन से क्रिकेटर हैं जिनको खेलते देखकर अफरीदी बड़ा आनंद महसूस करते थे?

भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल घोषित, अमित मिश्रा रहेंगे हिंदी टीम में

इंजमाम उल हक और सईद अनवर के अलावा इनका नाम लिया-

इंजमाम उल हक और सईद अनवर के अलावा इनका नाम लिया-

जब अफरीदी से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों के नाम मुख्य तौर पर लिए जिनमें इंजमाम उल हक और सईद अनवर शामिल हैं। उन्होंने यूट्यूब चैनल के शो 'खेलो आजादी से' पर बात करते हुए कहा, "अगर मैं अपने शुरुआती दिनों की बात करूं तो इंजमाम उल हक और सईद अनवर को खेलते देखकर मैं रोमांचित महसूस करता था। उनका गेम ऐसा था कि लोगों की भीड़ टीवी के सामने बैठना चाहती थी और उनको खेलते देखना चाहती थी। मैंने उन्हीं के साथ खेलते हुए अपने सपनों को पूरा किया। अगर आप मुझसे दूसरे देशों के खिलाड़ियों के बारे में पूछना चाहेंगे तो ब्रायन लारा और ग्लेन मैकग्रा भी काफी रोमांचक खिलाड़ी थे।"

भारत के खिलाड़ी चुनने से परहेज किया-

भारत के खिलाड़ी चुनने से परहेज किया-

जाहिर है अफरीदी ने सचिन तेंदुलकर का नाम साफ तौर पर नहीं लिया है जबकि सचिन तब अपने करियर की पीक पर थे जिस समय शाहिद अफरीदी क्रिकेट में अपने पांव जमा रहे थे। अफरीदी ने आज के खिलाड़ियों के बारे में भी बात की और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व फखर जमान की भी तारीफ की। 360 डिग्री पर बल्लेबाजी करने वाले एबी डी विलियर्स सबको पसंद आते हैं और अफरीदी भी अपवाद नहीं है।

हालांकि भारत में उन्होंने केवल विराट कोहली का ही नाम दिया। उन्होंने बताया, "अगर मैं मौजूदा पीढ़ियों के खिलाड़ियों की बात करूं तो एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, बाबर आजम का नाम लेना चाहूंगा वह सभी जबरदस्त हैं। फखर ज़मान जब फॉर्म में होते हैं तो वह भी देखने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन जरूरी है कि उनमें निरंतरता बरकरार रहे।

Story first published: Sunday, July 4, 2021, 15:54 [IST]
Other articles published on Jul 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X