तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BCCI चयन समिति पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, 'कोहली की टीम' चुने जाने पर खड़े किए सवाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की चयन समिति पर निशाना साधा है और साथ ही सवाल किया है कि कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम चुनने का तरीका मिल रहा है। गावस्कर ने सवाल उठाया कि चयन समिति ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टीम को कैसे चुना। उन्होंने मिड-डे के एक काॅलम में लिखा, "चयन समिति में बैठे लोग कठपुतली हैं। पुनर्नियुक्ति के बाद कोहली को मीटिंग में टीम को लेकर अपने विचार रखने के लिए बुलाया गया। प्रक्रिया को बाईपास करने से यह संदेश गया कि केदार जाधव, दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया जबकि विश्व कप के दौरान और उससे पहले कप्तान ने इन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था और नतीजा हुआ था कि टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।"

न्यूजीलैंड की रग्बी टीम ने ICC पर साधा निशाना, ट्वीट करते हुए कही यह बातन्यूजीलैंड की रग्बी टीम ने ICC पर साधा निशाना, ट्वीट करते हुए कही यह बात

कोहली की नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी

कोहली की नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि समिति ने विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला कैसे किया। गावस्कर ने लिखा, "हमारी जानकारी के मुताबिक उनकी कोहली की नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी। इसके बाद चयनकर्ताओं को इस मसले पर मीटिंग बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह मीटिंग पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था।"

चयन समिति की योग्यता पर भी सवाल उठाया

चयन समिति की योग्यता पर भी सवाल उठाया

उन्होंने चयन समिति की योग्यता पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया था कि वर्तमान समिति में कद के खिलाड़ी नहीं हैं और टीम प्रबंधन द्वारा तंग किया जाता है। उन्होंने लिखा, "यह शायद इस समिति के लिए अंतिम चयनों में से एक है क्योंकि एक नए को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें कद के खिलाड़ी होंगे जो तंग नहीं होंगे और टीम प्रबंधन को यह बताने में सक्षम होंगे कि उनका काम चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम के साथ रहना है। "

VIDEO : अफरीदी ने खेली 40 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी, दो बार गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचाया

MSK प्रसाद हैं अभी समिति के अध्यक्ष

MSK प्रसाद हैं अभी समिति के अध्यक्ष

गावस्कर ने अपनी बात रखने से पहले लिखा कि हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत इस साल की शुरुआत प्रशंसनीय थी, सीमित ओवरों के क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में नुकसान हुआ। वर्तमान चयन समिति एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में है और इसमें सरनदीप सिंह, देवांग गांधी, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा शामिल हैं। इस समिति का कुल टेस्ट अनुभव 13 मैचों में है, जिसमें प्रसाद ने 6. परांजपे और खोडा ने केवल भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेला है।

Story first published: Monday, July 29, 2019, 19:59 [IST]
Other articles published on Jul 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X