तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विंडीज के खिलाफ नंबर 4 पर 'फ्लॉप' हुए पंत तो विराट की 'चाल' पर गावस्कर ने उठाया सवाल

IND vs WI: Sunil Gavaskar disagrees on sending Rishabh Pant at number-4 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर 4 के लिए अभी भी माथापच्ची चल रही है। विश्व कप दाैरान भी इस स्लाॅट के लिए मजबूत खिलाड़ी की कमी खली। कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया ने 50 ओवर के फॉर्मेट में ऋषभ पंत को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देखा है। लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी इस 'चाल' पर सवाल उठाया है और उन्होंने विंडीज के खिलाफ फ्लाॅप हुए पंत की बल्लेबाजी पर पर सवाल उठाए।

पंत को लेकर कही यह बात

पंत को लेकर कही यह बात

गावस्कर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा, "मेरे विचार में, ऋषभ पंत एक फिनिशर के रूप में नंबर 5 या 6 पर एमएस धोनी की तरह बेहतर है क्योंकि यही उसका स्वाभाविक खेल और प्राकृतिक स्वभाव है। अगर भारत विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित के साथ शानदार शुरुआत करता है। शर्मा ने 40-45 ओवर तक बल्लेबाजी की, फिर नंबर 4 पर पंत का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर यह 30-35 ओवर की बल्लेबाजी का सवाल है, तो मुझे लगता है कि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर पंत को आना चाहिए।"

VIDEO : भुवनेश्वर ने अपनी ही गेंदबाजी पर लिया ऐसा रिटर्न कैच, विराट भी हो गए हैरान

लंबा खेलेंगे अय्यर

लंबा खेलेंगे अय्यर

अय्यर ने विराट कोहली के साथ चाैथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और एक छक्का था। पांचवें नंबर पर आए अय्यर की बल्लेबाजी से गावस्कर काफी प्रभावित हैं आैर उनके अनुसार वह लंबा खेलने में कामयाब होंगे। गावस्कर ने कहा, "अय्यर ने मिले माैकों को भुनाया है। वह नंबर 5 पर आए थे। उनके पास काफी ओवर थे। उनके पास कप्तान कोहली की कंपनी थी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली के साथ खेलकप आप सीखते हैं।" क्रिकेट में सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह गैर-स्ट्राइकर की जगह है। श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर विराट कोहली के साथ यही सीख कर रहे थे।"लंबा खेलेंगे अय्यर

अय्यर ने विराट कोहली के साथ चाैथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और एक छक्का था। पांचवें नंबर पर आए अय्यर की बल्लेबाजी से गावस्कर काफी प्रभावित हैं आैर उनके अनुसार वह लंबा खेलने में कामयाब होंगे। गावस्कर ने कहा, "अय्यर ने मिले माैकों को भुनाया है। वह नंबर 5 पर आए थे। उनके पास काफी ओवर थे। उनके पास कप्तान कोहली की कंपनी थी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली के साथ खेलकप आप सीखते हैं।" क्रिकेट में सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह गैर-स्ट्राइकर की जगह है। श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर विराट कोहली के साथ यही सीख कर रहे थे।"

फ्लाॅप हुए थे पंत

फ्लाॅप हुए थे पंत

बता दें भारत ने दूसरे मैच में विंडीज को हरा दिया था लेकिन पंत अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचनाओं का शिकार होने लग पड़े। रोहित शर्मा(18) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा था, तब पंत चाैथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन वो खराब शाॅट खेलकर महज 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोहली का युवा श्रेयस अय्यर ने साथ निभाया और 125 रनों की साझेदारी निभाई। इतना ही नहीं कोहली के आउट होकर वापस जाने के बाद अय्यर ने अंत तक तेजी से रन भी बटोरे, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर भी अय्यर को नंबर 4 पर भेजने की मांग उठाई जा रही है।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बोर्ड से मिला संदेश, फिक्सिंग की बात कबूलेंगे तभी होगी टीम में एंट्री

Story first published: Monday, August 12, 2019, 14:21 [IST]
Other articles published on Aug 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X