तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में हैं सभी विदेशी

Top 5 batsman who hit fastest test 50, No.1 is beyond imagination | वनइंडिया हिंदी

स्पोर्ट्स डेस्क (राहुल) : टी20 क्रिकेट के आगमन के बाद बल्लेबाजों में तेजी से रन बटोरने की होड़ मच गई है। ना सिर्फ टी20 बल्कि टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे प्रारूप में भी बल्लेबाजों द्वारा ऐसा खेल देखने को मिलता है जैसे मानों की सीमित ओवरों के मुकाबले चलो हों। एक समय था जब टेस्ट में बल्लेबाज क्रीज पर जमने के लिए कई गेंदों का सामना करने के बावजूद बाउंड्री लगाने का प्रयास नहीं करता था। राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस जैसे कई ऐस बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना खाता खोलने के लिए करीब 40 से भी ज्यादा गेंदों का सामना किया। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट फाॅर्मेट में कई बार ऐसा खेल दिखाया जैसे कि वो टी20 खेल रहे हों। टेस्ट में माैजूदा समय कई बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी करने में रूचि दिखाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चाैथे टेस्ट में भारत के शार्दुल ठाकुर ने तो महज 31 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। यह आश्चर्यजनक प्रदर्शन रहा, लेकिन उनसे पहले कई बल्लेबाज उनसे भी कम गेंदों में 50 का आंकड़ा छू पाए हैं। आज हम आपको उन टाॅप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। रोचक बात यह है कि लिस्ट में सभी विदेशी बल्लेबाज हैं। काैन हैं ये बल्लेबाज, आइए जानें-

IPL 2021 : इन तीन भारतीयों ने खूब नाम कमाया, लेकिन कभी शतक नहीं लगा सकेIPL 2021 : इन तीन भारतीयों ने खूब नाम कमाया, लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके

1. मिस्बाह उल हक

1. मिस्बाह उल हक

सबसे तेज अर्धशतक लगाने का विश्व रिकाॅर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के माैजूदा मुख्य कोच मिस्बाह उल हक हैं। मिस्बाह ने साल 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 30 अक्तूबर को शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दाैरान मिस्बाह ने महज 21 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तान जब दूसरी पारी में उतरा था तो मिस्बाह ने 57 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे, जिसमें 11 चाैके व 5 छक्के शामिल रहे। इस दाैरान उन्होंने अर्धशतक महज 21 गेंदों में पूरा किया था। मिस्बाह की इस पारी की बदाैलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल 604 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान ने पहली पारी 6 विकेट खोकर 570 पर घोषित की थी। इस पारी में भी मिस्बाह ने 101 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 261 पर सिमट गई। फिर पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 293 पर 3 विकेट पर घोषित कर दी। जवाब में आस्ट्रेलिया को 604 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 246 पर ढेर हो गए। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 357 रनों से अपने नाम कर लिया। मिस्बाह को दोनों पारियों में शतक लगाने के कारण मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

2. डेविड वाॅर्नर

2. डेविड वाॅर्नर

दूसरा सबसे तेज लगाने का रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वाॅर्नर के नाम है। वाॅर्नर ने जनवरी 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दाैरान वाॅर्नर ने महज 23 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी में उतरा था तो वाॅर्नर ने 27 गेंदों में 55 रन बनाए थे, जिसमें 8 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। इस दाैरान उन्होंने अर्धशतक महज 23 गेंदों में पूरा किया था। वाॅर्नर की इस पारी की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने विशाल 465 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट खोकर 538 पर घोषित की थी। उनकी पारी में मैट रेनेशाॅ(184), डेविड वाॅर्नर(113), पीटर हैंकस्कोब(110) के रूप में तीन शतक निकले। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 315 पर सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 241 के स्कोर पर 2 विकेट पर घोषित कर दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी 244 पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 220 रनों से अपने नाम कर लिया। वाॅर्नर को पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में इतिहास का दूसरा तेज अर्धशतक लगाने के कारण मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

3. जैक कैलिस

3. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी रहे जैक कैलिस के नाम टेस्ट का तीसरा तेज अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड है। कैलिस ने अप्रैल 2005 में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूलैंड्स ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दाैरान कैलिस ने महज 24 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 54 रनों पर ढेर हो गई थी। जब साउथ अफ्रीका जवाब में उतरा तो उसने 3 विकेट खोकर 340 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दाैरान एबी डिविलियर्स ने 98 तो ग्रीम स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली, लेकिन कैलिस की पारी इनके प्रदर्शन पर भारी पड़ी। कैलिस ने ओपनिंग करते हुए महज 25 गेंदों में 54 रन जड़ दिए जिसमें 3 चाैके तो 5 छक्के शामिल रहे। कैलिस ने अपना अर्धशतक महज 24 गेंदों में पूरा किया। अफ्रीकी टीम के इस प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 264 पर ऑलआउटहोकर 21 रनों से मैच हार गई।

4. शेन शिलिंगफोर्ड

4. शेन शिलिंगफोर्ड

सबसे तेज चाैथा अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड एक बाॅलर ने कायम किया है। यह है विंडीज का शेन शिलिंगफोर्ड। साल 2014 में न्यूजीलैंड की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विंडीज दाैरे पर गई थी। सीरीज के पहले मैच में भले ही न्यूजीलैंड ने बाजी मारी हो, लेकिन शिलिंगफोर्ड ने तूफानी पारी खेल सबको हैरान कर दिया जो दूसरी पारी के दाैरान देखने को मिली। शिलिंगफोर्ड ने महज 25 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका यह योगदान टीम को उस समय हार से नहीं बचा पाया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में केन विलियमसन(113) और जेमस नीशम(107) के शतक की मदद के पहली पारी 7 विकेट खोकर 508 रनों पर घोषित की थी। जवाब में विंडीज की पहली पारी 262 पर सिमटी। न्यूजीलैंड ने उन्हें फोलोआॅन नहीं दिया और दूसरी पारी में 8 विकेट गंवाते हुए 156 रनों पर पारी घोषित करते हुए 403 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीड फिर पस्त होता हुआ 216 रन बना सका और 186 रनों से मैच हार गया। लेकिन इस मैच में शिलिंगफोर्ड ने अपनी पारी से सुर्खियां बटोर लीं।

5. डेल स्टेन

5. डेल स्टेन

रोचक बात यह है कि पांचवां तेज अर्धशतक भी एक तेज गेंदबाज के नाम हैं। वो है पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन। स्टेन ने दिसंबर 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी। सेंट जियोर्ज कैंप में साउथ अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दाैरान स्टेन ने महज 26 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। साउथ अफ्रीका जब पहली पारी में उतरा था तो स्टेन ने 9वें नंबर पर आकर 28 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चाैके व 5 छक्के शामिल रहे। इस दाैरान उन्होंने अर्धशतक महज 26 गेंदों में पूरा किया था। स्टेन की इस पारी की बदाैलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 8 विकेट खोकर 417 पर घोषित की। जवाब में विंडीज की पहली पारी में 9 विकेट पर 275 रन बना लिए थे कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच फिर शुरू नहीं हुआ और ड्रा पर समाप्त हो गया।

Story first published: Friday, September 3, 2021, 16:13 [IST]
Other articles published on Sep 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X