तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विक्रम राठाैर बोले- वो स्पेशल खिलाड़ी है, माैका दिया जाए तो 'मैच विनर' साबित होगा

Vikram Rathour Speaks on Rishabh Pant's comparison with MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठाैड़ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उस खिलाड़ी की तारीफ की जिसपर पिछले कुछ महीनों से सवाल उठाए जा रहे हैं। जी हां, हम बात करने जा रहे हैं ऋषभ पंत की। पंत को महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प माना गया है, लेकिन ये युवा खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक सही नहीं उतर पाया। पंत के शाॅट सिलेक्शन के साथ-साथ विकेटकीपिंग पर भी सवाल उठाए जाते हैं। परंतु विक्रम राठाैड़ का मानना है कि पंत एक स्पेशल खिलाड़ी है जिसे माैके मिलने की जरूरत है।

ये हैं 'पंजाब दे पटोले', फीमेल वर्जन में ऐसे दिखे KXIP के 12 खिलाड़ीये हैं 'पंजाब दे पटोले', फीमेल वर्जन में ऐसे दिखे KXIP के 12 खिलाड़ी

मैच विनर साबित होंगे पंत

मैच विनर साबित होंगे पंत

विक्रम ने कहा, ''एक खेल बेवसाइट को दिए इंटरवव्यू के दाैरान कहा, ''पंत अगर अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हैं तो वह धोनी की जगह ले सकते हैं। धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं है, अगर पंत को पूरा मौका दिया जाए तो वो एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होगा।'' जब उनसे पूछा हया कि टीम का व्यवहार पंत के लिए कैसा है तो इसपर विक्रम ने कहा, ''पंत के अंदर काफी क्षमता है और उस पर किसी तरह का कोई भी सवाल नहीं है।

धोनी की जगह लेना आसान काम नहीं

धोनी की जगह लेना आसान काम नहीं

उन्होंने आगे कहा, ''पिछले साल पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम मैनेजमेंट अभी भी उसे सपोर्ट कर रहा है और हमारा यह कहना है कि वो एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। जब वो रन बनाना शुरु करेंगे तो भारतीय टीम को अधिक फायदा पहुंचा सकते हैं।'' वहीं धोनी को लेकर विक्रम ने कहा, ''वो अभी भी टीम के सदस्य हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि उनके साथ अभी क्या चल रहा है। उन्हें रिप्लेस करना और उनकी जगह लेना किसी के लिए आसान काम नहीं है। पंत कई बार रन नहीं बना पाए, इसलिए उनके ऊपर काफी प्रैशर था। लेकिन इस तरह से वो एक बेहतरीन और मजबूत खिलाड़ी बनकर सामने आएंगे।''

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जा सकती है नाैकरी, BCCI ने बताए कई कारण

पंत को करनी है कड़ी मेहनत

पंत को करनी है कड़ी मेहनत

बता दें कि पंत को बताैर विकेटकीपर टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में हुई टी20 सीरीज में बाहर रखा गया था और उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग साैंपी गई थी। अब देखना यह बाकी है जब टी20 विश्व कप होता है तो क्या पंत टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे या फिर मैनेजमेंट केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साैंपेगा।

Story first published: Saturday, June 27, 2020, 12:04 [IST]
Other articles published on Jun 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X