नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मिली हार के बाद तीसरे मुकाबले में विराट सेना ने धमाल मचाते हुए इंग्लैंड के सामने 521 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। वहीं, दोनों ही पारियों में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 97 और 102 रनों की पारी खेली । हालांकि पहली पारी में कोहली शतक बनाने से चूक गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में कोई कसर नहीं छोड़ी और शानदार शतक जड़कर अपने करियर का 23वां शतक लगाया। इस शतक के बाद कप्तान कोहली ने कुछ इस अंदाज में अनुष्का को फ्लाइंग किस किया वहीं स्टेडियम से अनुष्का ने भी उसका शानदार अंदाज में रिटर्न दिया।
Here comes the special century from the RUN MACHINE #Virushka❤ Cr: Manav Manglani
A post shared by VirUshka : Nushkie&Bubs♥ (@virushkaforeva) on Aug 20, 2018 at 8:28am PDT
विराट ने किया किसः वैसे तो विराट मैदान से पहले भी कई बार अनुष्का के लिए अपना प्यार दुनिया को दिखा चुके हैं। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद विराट ने अपनी वेडिंग रिंग निकालकर उसे भी चूमा था। अनुष्का भी पति विराट को मैच खेलता हुए देखने के लिए अपने बिजी टाइम टेबल से वक्त निकाल ही लेती हैं। ऐसे में विराट ने शतक जड़ने के बाद उन्हें किस किया और अनुष्का ने भी उसका जवाब दिया। इस पारी में उन्होंने 197 गेंद खेली। 103 में से 40 रन विराट ने चौकों से बनाए थे। कोहली की सेंचुरी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत ने इंग्लैंड के सामने 521 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें कि सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारत तीसरे मुकाबले में एक मजबूत स्थिति में है।
A post shared by virat kohli (@virat.kohliiii_18) on Aug 20, 2018 at 5:26pm PDT
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट