तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सफल हुई जांपा की चाल, मैच के बाद बताया कैसे चटकाया कोहली का विकेट

Virat Kohli, Australia Tour Of India 2019, Indian Cricket Team, Australia Cricket Team, IND vs AUS, ODI

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया ने भारत को जेएससीए स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में 32 रनों से हराकर सीरीज में बने रहने की उम्मीद बरकरार रखी। आस्ट्रेलिया के लिए एक समय मैच जीतना मुश्किल सा हो गया था क्योंकि कप्तान विराट कोहली अकेले डटे हुए थे। कोहली ने अपना 41वां शतक पूरा करने के बाद जल्दी से रन बटोरने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन इसी दाैरान पारी का 38वां ओवर फेंकने आए स्पिनर एडम जांपा ने लगातार पहली 2 गेंदों में 2 चाैके खाने के बाद अगली ही गेंद पर कोहली का शिकार कर आस्ट्रेलिया की ओर मैच मोड़ दिया। जांपा ने कोहली को आउट करने की चाल थी जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।

मैच जीतने के बाद जांपा ने बयान देते हुए खुलासा किया कि वह कोहली को लगातार विकेट टू विकेट गेंद रखने की ही कोशिश में थे ताकि विकेट निकल सके। इसीलिए उन्होंने 2 चाैके खाने के बाद तीसरी गेंद भी सीधी फेंकी जिसमें वह कोहली को बोल्ड करने में कामयाह हो गए। जांपा ने कहा कि हमने सामूहिक रूप से अच्छी गेंदबाजी की। कोहली तेज खेल थे, वह एक गंभीर खिलाड़ी हैं। उनका विकेट लेकर हमें अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि वह मेरा बन्नी है, वह(कोहली) सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है। मैं थोड़ा दबाव में था, अगर उसने कुछ और चौके लगाए होते, तो मैच उनकी तरफ जा सकता था। उन्होंने कहा कि मैं यही सोच रहा था कि टीम प्रबंधन और कोच ने मुझे विकेट लेने के लिए कहा है। भारत में यहां के विकेट काफी अच्छे हैं और आउटफील्ड तेज है, यहां मालूम होता है कि आपकी गेंदबाजी में क्या खास बात है।

कोहली के शतक लगते ही इस दिग्गज ने की थी ऑस्ट्रेलिया के जीत की 'भविष्यवाणी'कोहली के शतक लगते ही इस दिग्गज ने की थी ऑस्ट्रेलिया के जीत की 'भविष्यवाणी'

बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 281 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर सका। हालांकि विजय शंकर ने जरूर 30 गेंदों में 32 रनों की अच्छी पारी खेली। कोहली ने 95 गेंदों में 123 रन बनाए जिसमें 16 चाैके औरएक छ्क्का शामिल रहा। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं और अब वो सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 9 कदम दूर हैं। आस्ट्रेलिया अब भी सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब चाैथा मुकाबला 10 मार्च को मोहाली में होना है।

Story first published: Saturday, March 9, 2019, 10:56 [IST]
Other articles published on Mar 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X