तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में आकर माहौल हल्का-फुल्का कर गए क्रिस गेल- VIDEO

Chris Gayle visits Pakistan dressing room to share a light moment with visitors | Oneindia Sports

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल को दोस्ताना व्यवहार के लिए जाना जाता है जो हमेशा साथी खिलाड़ियों के साथ माहौल को हल्का फुल्का बनाए रखते हैं। वे विपक्षी टीमों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं और अपने मस्त मौला स्वभाव में सबको बांध कर रखते हैं।

यह दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के साथ भी काफी घुलमिल गया है। यह मौका है पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच t20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद का। यह सीरीज पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रही जो पाकिस्तान की टीम ने 1-0 से जीत ली। जाहिर है श्रंखला में बहुत ज्यादा क्रिकेट दोनों टीमों के बीच नहीं खेला गया तो क्रिस गेल ने तय किया कि वह पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर हल्का-फुल्का समय बिता कर आ जाते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया। कुछ खिलाड़ियों के साथ भी बात की।

WTC में जो गलतियां की थी, वो भारत ने सुधार ली, पहले टेस्ट के दौरान लक्ष्मण ने कही ये बातWTC में जो गलतियां की थी, वो भारत ने सुधार ली, पहले टेस्ट के दौरान लक्ष्मण ने कही ये बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो पोस्ट किया है जहां पर क्रिस गेल पाक खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक कर रहे हैं और इसमें आप बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को भी देख सकते हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के साथ भी बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं। बाबर आजम वेस्टइंडीज की जर्सी पहने भी देखे गए थे। माना जा रहा है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी घरेलू जमीन पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं।

हालांकि ब्रावो को अपनी घरेलू जमीन गयाना पर बहुत अच्छी विदाई नहीं मिल सकी लेकिन वे अभी भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं और उन्होंने 76 विकेट चटकाए हुए हैं। इस सीरीज के चार मैच बारिश के कारण प्रभावित रहे केवल दूसरा मैच ही ऐसा था जो हो पाया क्योंकि बाद के तीन मैचों में कोई परिणाम देखने को नहीं मिला।

वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि वह छोटे फॉर्मेट में कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ सुसज्जित हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर कैरेबियाई क्रिकेट प्रेमियों को एक्शन मिस हुआ महसूस हुआ होगा लेकिन पूरी तरह से अभी भी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है क्योंकि इन दोनों ही टीमों के बीच में 12 अगस्त से टेस्ट सीरीज भी शुरू हो रही है जो कि दो मैचों की होगी।

हालांकि वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैचों में बहुत अच्छी नहीं है इसके बावजूद देखना होगा कि पाकिस्तान विदेशी जमीन पर किस तरीके से मेजबान टीम को चुनौती दे पाता है। टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों ही ऐसी टीमें है जिनको लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। कभी यह टीम इतनी बेहतर खेलती हैं और कभी अगले ही मैच में फ्लॉप हो जाती हैं। ऐसे में इस सीरीज का परिणाम देखना अपने आप में दिलचस्प रहेगा।

आखिरी बार पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम 2017 में टेस्ट सीरीज के दौरान खेले थे जहां पर उनको 1-1 से सीरीज बराबर करने का मौका मिला था। यह पाकिस्तान के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक का बतौर बल्लेबाज आखिरी टेस्ट मैच भी था जबकि यूनुस खान का भी आखिरी टेस्ट में साबित हुआ था। यूनुस खान पाकिस्तान की टीम के बैटिंग कोच हुआ करते थे लेकिन उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है

Story first published: Thursday, August 5, 2021, 16:16 [IST]
Other articles published on Aug 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X