तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Year Ender 2019 : वनडे में रोहित शर्मा ने कोहली को पछाड़ा, ठोके सबसे ज्यादा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : साल 2019 में सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों ने तय वनडे मैच खेल लिए हैं। इस साल विंडीज के अलावा भारतीय टीम ने भी 28 वनडे मैच खेले। वहीं आस्ट्रेलिया ने 23 तो इंग्लैंड ने 22 मैच खेले। इस दाैरान बड़ी टीमों द्वारा कई रिकाॅर्ड्स बनते दिखे, वहीं कुछ बल्लेबाजों का कहर भी देखने को मिला। इस साल 50 ओवर के इस फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का करिश्मा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया जिन्होंने 42 विकेट लिए। लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी भारत के ही बल्लेबाज आगे रहे। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा तहलका ओपनर रोहित शर्मा के बल्ले से देखने को मिला। उन्होंने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया।

Bye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेटBye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेट

बनाए सबसे ज्यादा रन

बनाए सबसे ज्यादा रन

रोहित इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 28 मैचों की 27 पारियों में 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए, जिसमें 146 चाैके व 36 छक्के शामिल रहे। रोहित का उच्चत्तम स्कोर 159 रहा। यही नहीं रोहित शतकों को मामले में भी आगे रहे। उन्होंने इस साल 6 अर्धशतक के अलावा 7 शतक भी जमाए। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर कोहली रहे। कोहली ने 59.86 की औसत से 26 मैचों की 25 पारियों में 1377 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतक व 5 शतक शामिल रहे। इसके अलावा कोहली के बल्ले से 133 चाैके व 8 छक्के रहे। इस साल इस फाॅर्मेट में काैन बल्लेबाज ज्यादा रन बरसाता है, इसके लिए रोहित-कोहली के बीच टक्कर थी, लेकिन विंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में रोहित आगे निकलने में कामयाब हो गए।

रोहित के बल्ले से निकले 7 शतक-

12 जनवरी- आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 133 रन

6 जून- साउथ अफ्रीका के खिलाफ द रोस बाॅल में नाबाद 122 रन

16 जून- पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 140 रन

30 जून- इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन में 102 रन

2 जुलाई- बांग्लादेश के खिलाफ एडबस्टन में 104 रन

7 जुलाई- श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले में 103 रन

18 दिसंबर- विंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में विंडीज 159 रन

शाई होप तीसरे स्थान पर रहे

शाई होप तीसरे स्थान पर रहे

वहीं विंडीज के ओपनर शाई होप इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। होप ने 28 मैचों की 26 पारियों में 61.13 की औसत से 1345 रन ठोके, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 170 रनों की रही। शाई होप ने 8 अर्धशतक व 4 शतक जमाए, साछ में 117 चाैके व 21 छक्के शामिल रहे। होप किसी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। शाई होप ब्रायन लारा का रिकाॅर्ड तोड़ने से चूक गए। लारा ने 1993 में 80 मैचों में 1349 रन बनाए थे। अगर शाई होप इस साल 5 रन अधिक बना लेते तो वह किसी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज के पहले बल्लेबाज बन जाते।

फिंच-बाबर भी टाॅप-5 में

फिंच-बाबर भी टाॅप-5 में

वहीं आस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले चाैथे जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें बल्लेबाज रहे। फिंच ने 23 मैचों में 51.86 की औसत से 1141 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक व 6 अर्धशतक शामिल रहे। फिंच के नाम 98 चाैकों के साथ 36 छक्के दर्ज रहे। वहीं उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 153 रनों की रही। इस तरह फिंच आस्ट्रेलिया के सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने टीम के लिए हुए सभी वनडे मैच खेले। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने 20 मैचों में 60.66 की औसत से 1092 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक रहे। उनके बल्ले से 109 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे।

Story first published: Monday, December 23, 2019, 16:19 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X