तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

CWG: शानदार, निशानेबाज अनीश ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड

Commonwealth Games2018:Anish Bhanwala wins gold in Men's 25m Rapid Fire Pistol event|वनइंडिया हिंदी

गोल्डकोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अनीश ने एक रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए गोल्ड जीत लिया। शूटर अनीश भानवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड जीत लिया है। इसी के साथ भारत के खाते में 16वां गोल्ड आ गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 पॉइंट्स हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। अनीश शुरू से ही लय में दिखाई दे रहे थे और टॉप पर बने हुए थे। भारत ने आज के खेल में अबतक दो गोल्ड हासिल कर लिया है।

बॉक्सिंग के 46-49 किग्रा कैटेगरी में भारत के अमित पंघाल फाइनल में पहुँच गये हैं। भारत के मनीष कौशिक भी फाइनल में पहुंच गये हैं। 60 किग्रा के सेमीफाइनल में भारत के मनीष कौशिक और नार्थन आयरलैंड के जेम्स मैकवर्न आमने-सामने थे। इसी के साथ भारत के 3 रजत पक्के हो गये हैं। 52 किग्रा वर्ग में गौरव सोलंकी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की सायना नेहवाल ने कनाडा के राशेल को बड़ी आसानी से 21-8,21-13 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत के जिनसन जोनसन ने 1500 मीटर के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हीट 2 के वह 3.47.04 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं भारत की रिले टीम जैकब अमोज, मुहम्मद अनस, जीवन सुरेश और अरोकिया राजीव ने मैन्स 4*400 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारतीय टीम क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे पायदान पर रही।

ये भी पढ़ें: CWG: गौरव,अमित और मनीष ने बॉक्सिंग में किये 3 रजत कन्फर्म

Story first published: Friday, April 13, 2018, 16:28 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X