तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs PAK: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके वॉर्नर, लोगों ने ट्विटर पर लगाई टिम पेन की क्लास

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत एडिलेड के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही ऑस्ट्रलिया की टीम मजबूत बढ़त के साथ सीरीज में दूसरी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बनाये गये 598 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रन पर सिमट गई। हालांकि पहली पारी में अपने फैसले के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ गया।
दरअसल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिये शानदार पारी खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया।

और पढ़ें: रवि शास्त्री के समर्थन में आये विराट कोहली, ट्रोल करने वालों को दिया कड़ा संदेश

डेविड वॉर्नर ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि इसे तिहरे शतक में तब्दील किया। वॉर्नर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि 335 रन बना चुके डेविड वॉर्नर अगर 10-15 ओवर और खेल लेते हैं तो ब्रायन लारा के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन तभी ऑस्ट्रलियाई कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित करने का फैसला किया और खिलाड़ियों को वापिस बुला लिया।

और पढ़ें: फारुख इंजीनियर-अनुष्का शर्मा विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुुप्पी, जानें क्या बोले

टिम पेन के इस फैसले ने फैन्स को नाराज कर दिया और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। गौरतलब है कि कि वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

नफरत के काबिल हैं टिम पेन

टिम पेन के फैसले से नाराज एक फैन ने लिखा- मैं तुमसे नफरत करता हूं टिम पेन , मैं डेविड वॉर्नर को दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखना चाहता था। पेन तुम बेवकूफ हो, तुम्हारे चलते लारा का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है और मैं इसे टूटता हुआ नहीं देख सका।

टिम पेन ने खो दी सारी इज्जत

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ पारी घोषित कर डेविड वॉर्नर को ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से दूर करने के लिये टिम पेन तुमने थोड़ी बहुत जो इज्जत मेरे दिल में थी वह भी खो दी। यह मैच और सीरीज तुम आसानी से जीत रहे थे। इसलिये तुम्हे वॉर्नर को 400 रन बनाने का मौका देना चाहिये था। बेहद शर्मनाक'

10-12 ओवर और टूट जाता लारा का रिकॉर्ड

टिम पेन के फैसले को दुखद बताते हउए एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टिम पेन ने डेविड वॉर्नर से मौका छीना है जो किसी भी खिलाड़ी के जीवन में मुश्किल से आता है। अगर वो 10-12 ओवर और खेल लेते तो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते थे।'

जलन के चलते की पारी घोषित

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान जीत होने वाली है... निश्चित टिम पेन किसी चीज को लेकर ईष्या कर रहे होंगे। वह जानते थे कि अगर वह पारी को आगे बढ़ाते हैं तो वॉर्नर 370-380 तक पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद पारी घोषित करना ठीक नहीं होगा।'

वॉर्नर को मिलना चाहिये था मौका

एक और प्रशंसक ने लिखा कि पेन को ड्रिंक्स ब्रेक में वॉर्नर को बता देना चाहिए था कि वह अपने 400 रन पूरे कर लें। उन्होंने लिखा, ‘टिम पेन को 10 ओवर और इंतजार करना चाहिए था। उन्हें ड्रिंक्स ब्रेक में वॉर्नर को संदेश भेज देना चाहिए था कि वह जल्दी अपने 400 पूरे कर लें।'


Story first published: Sunday, December 1, 2019, 14:06 [IST]
Other articles published on Dec 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X