तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कौन है दुनिया का सबसे अंडररेटेड गेंदबाज, भारत को बताया बेस्ट बॉलिंग टीम

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन कर दो मैचों में 40 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान एक भी विकेट स्पिन गेंदबाज के खाते में नहीं गया है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार ही देखने को मिला है जब लगातार 2 टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर विकेट लेने में नाकाम रहे हों। इससे पहले यह कारनामा 1989-90 के पाकिस्तान दौरे पर हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर अपना डेब्यू कर रहे थे। इस दौरे पर कराची और फैसलाबाद में खेले गये टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर्स एक भी विकेट नहीं ले पाये थे।

और पढ़ें: तालिबान ने चुना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया महानिदेशक, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

लॉर्डस में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया। इसको लेकर दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसमें अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।

और पढे़ं: आखिर क्या है 'परफ्यूम बॉल' जिससे बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं नेपाली बॉलर गुलशन झा

बुमराह को ज्यादा खतरनाक बनाती है यह चीज

बुमराह को ज्यादा खतरनाक बनाती है यह चीज

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मौजूदा भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है और कहा कि यह टीम मौजूदा समय में दुनिया की बेस्ट बॉलिंग टीम है। उस्मान ख्वाजा का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी इस समय दुनिया का नंबर 1 बॉलिंग अटैक है और जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है। ख्वाजा ने आगे बात करते हुए भारतीय टीम के लिये जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं जिनका अजीबो गरीब एक्शन, दमदार बाउंसर और उसी एक्शन से स्लोअर गेंद उन्हें एक जीनियस गेंदबाज बनाती है। ख्वाजा ने इस दौरान ईशांत शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि उनके पास कला होने के साथ-साथ नायाब अनुभव है जो कि उन्हें टीम के लिये बहुमूल्य बनाता है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ख्वाजा ने कहा,'मेरी राय में भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हां यह सच है कि पूरी दुनिया में कई अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजी क्रम लाजवाब है। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं जिनका अजीबो-गरीब गेंदबाजी एक्शन, शानदार स्किल्स, स्लो बॉल उन्हें जीनियस बनाता है। ईशांत शर्मा भी काफी स्किलफुल गेंदबाज हैं जो कि अच्छी गुड लेंथ का इस्तेमाल करते हैं और उनके पास ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का बहुमूल्य अनुभव है।'

यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे अंडररेटेड गेंदबाज, पर है बहुत घातक

यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे अंडररेटेड गेंदबाज, पर है बहुत घातक

ख्वाजा का मानना है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे ज्यादा नजरअंदाज किये जाने वाले गेंदबाज हैं, हालांकि लोग जितना सोचते हैं वह उससे काफी ज्यादा खतरनाक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने जिस तरह से सीम पॉजिशन का इस्तेमाल किया उससे ख्वाजा काफी प्रभावित नजर आये हैं।

उन्होंने कहा,' मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे ज्यादा अंडररेटेड गेंदबाज हैं। लोग जितना सोचते हैं वह उससे कई ज्यादा तेज हैं। मुझे लगता है कि वह जिस खूबसूरती के साथ सीम पॉजिशन का इस्तेमाल करते हैं वह उनकी सबसे खूबसूरत कलाओं में से एक है लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करता है। सच तो यह है कि वो भारतीय गेंदबाजी का बेहद अहम हिस्सा हैं और लोग उनके बारे में बात करना भूल जाते हैं।'

सिराज के पास भी दमखम, शानदार होने वाला है भविष्य

सिराज के पास भी दमखम, शानदार होने वाला है भविष्य

उस्मान ख्वाजा का मानना है कि मोहम्मद सिराज काफी टैलेंटेड गेंदबाज हैं और जब 3 साल पहले उन्होंने सिराज का सामना किया था तभी उन्हें पता था कि वह एक दिन भारत के लिये शानदार टेस्ट गेंदबाज बनकर उभरेंगे।

उन्होंने कहा,'सिराज ने पिछले कुछ समय में काफी कुछ सीखा है और अपनी गेंदबाजी में वैसा ही बदलाव भी लेकर आये हैं। वह चलते-चलते विकेट हासिल कर रहे हैं। वह बेहद स्किलफुल गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ जब मैंने उनका सामना 3 साल पहले किया था तब भी उन्होंने शानदार स्पेल फेंका था। मैंने जब उन्हें उस समय देखा था तभी समझ गया था कि वो एक दिन बेहद शानदार टेस्ट बॉलर बनेंगे।'

Story first published: Sunday, August 22, 2021, 19:29 [IST]
Other articles published on Aug 22, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X