
रहाणे के चयन पर आकाश चोपड़ा ने उठाये सवाल
आकाश चोपड़ा ने भले ही अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दिये जाने पर सवाल खड़े किये हैं लेकिन उन्होंने खुशी जताई है कि उन्हें मौका मिला है। उनका टेस्ट औसत पिछले दो सालों में काफी गिर गया है लेकिन अब वो अच्छी पारियों खेलकर वापसी कर सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,'आपने अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है पर सच तो यह है कि इंग्लैंड की सीरीज में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा था उसके बाद उनके टीम में जगह बनाने को लेकर भी सवाल थे। अगर सीरीज का आखिरी मैच खेला गया होता तो शायद उन्हें बाहर बिठाया गया होता। मुझे अजिंक्य रहाणे काफी पसंद हैं पर सच्चाई यह है कि उनका औसत लगातार नीचे गिर रहा है। पिछले 2 सालों में उनकी औसत 20 की रही है जिसमें सिर्फ एक बार अच्छी पारी है वरना यह आंकड़ा और भी गिर चुका होता।'

रहाणे के लिये जरूरी है यह सीरीज
आकाश चोपड़ा का मानना है कि लॉर्डस में रहाणे ने जिस तरह का अर्धशतक लगाया है उसने उनकी औसत गिरने से रोक दिया। रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज उनके करियर के लिये काफी अहम साबित होने वाली है और वो रन बनाकर करियर बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा,'अगर उन्होंने लॉर्ड्स में अर्धशतक नहीं लगाया होता तो हम अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट पर भी बात कर रहे होते। अगर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई होती तो अजिंक्य रहाणे को नोटिस दे दिया गया होता। लेकिन फिलहाल उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। यह रहाणे के लिये काफी जरूरी सीरीज होने वाली है। वह इस सीरीज में कप्तान के तौर पर तो उतरेंगे ही लेकिन उन पर रन बनाने का भी दबाव होगा। उनकी बल्लेबाजी के स्टैंडर्ड के हिसाब से यह औसत से भी नीचे रहा और सही मायनों में किसी भी स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी खराब रहा।'

जानें कैसी है भारत की टेस्ट टीम
भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।