तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

महान पेसर ग्लेन मैकग्रा ने बताए मौजूदा दौर के तीन सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के नाम

Glenn Mcgrath picks Jasprit Bumrah, Rabada, Cummins as his Favourite Bowler | वनइंडिया हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्ग्रा का नाम क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में आता है। एक ऐसा गेंदबाज जो कभी भी सफलता के लिए तूफानी रफ्तार या अतिरिक्त स्विंग पर निर्भर नहीं रहा। ना ही मैक्ग्रा को पिच से किसी खास किस्म की मदद की अपेक्षा होती थी।

कौन हैं मैक्ग्रा के तीन सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

कौन हैं मैक्ग्रा के तीन सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

वे बस अपनी बेहतरीन लाइन लेंथ और शानदार उछाल के मिश्रण के साथ दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को नाकों चने चबाने के लिए काफी साबित होते थे। हाल में ही में इस महान कंगारू खिलाड़ी से पूछा गया है कि वे मौजूदा समय के किन तीन खिलाड़ियों को सर्वेश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में आंकते हैं।

Womens T20 WC: सबसे कम टोटल डिफेंड करके न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड...

मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड...

मैक्ग्रा से जैसे ही ये पूछा गया तो उन्होंने पहले तो तापक से जवाब दिया कि ऑस्ट्रेलिया के तीनों गेंदबाज उनकी नजर में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ हैं। ये तीन गेंदबाज हैं मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जिन्होंने हाल के सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता में शानदार योगदान दिया है। बात चाहे टेस्ट की हो या वनडे की, ये तिकड़ी अपने विपक्षियों पर हावी रही है।

बुमराह से शुरू हुई मैक्ग्रा की लिस्ट-

बुमराह से शुरू हुई मैक्ग्रा की लिस्ट-

लेकिन मैकग्रा ने फिर गंभीरता से बात को कहते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा इस समय मौजूदा दौर के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बुमराह जहां भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करते हैं तो वहीं कमिंस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं जबकि रबाडा दक्षिण अफ्रीका के बॉलर हैं।

'मुझे नील वेगनर भी पसंद हैं'

'मुझे नील वेगनर भी पसंद हैं'

मैक्ग्रा ने TOI से बात करते हुए कुछ ऐसे अंदाज में अपनी बात कही- "सभी ऑस्ट्रेलियाई। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क। (हंसते हुए)। लेकिन गंभीरता से कहूं तो पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और कैगिसो रबाडा। मुझे नील वेगनर भी पसंद हैं।"

इसके अलावा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा के बीच तुलना की है। मैकग्रा ने बताया है कि गेंदबाजी करने के लिए कठिन प्रतिद्वंद्वी कौन था।

Womens T20 World Cup: शैफाली की एक और शानदार पारी, भारत ने श्रीलंका को दी मात

सचिन-लारा के बीच कर चुके हैं तुलना-

सचिन-लारा के बीच कर चुके हैं तुलना-

लगातार आधार पर बड़ी पारियों को एक साथ खेलने की लारा की क्षमता के कारण मैक्ग्रा ने कहा है कि यह लारा ही थे जिनको गेंदबाज करना सबसे मुश्किल था। मैकग्रा का मानना है कि दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार तेंदुलकर की तुलना में बाएं हाथ के बेजोड़ ब्रायन लारा को बॉलिंग करना सबसे मुश्किल बल्लेबाज था।

हालांकि, उन्होंने माना कि दोनों बल्लेबाज 'समान रूप से अच्छे थे' लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लारा की निरंतरता ने उनके पक्ष में बात को गिरा दिया।

Story first published: Saturday, February 29, 2020, 13:49 [IST]
Other articles published on Feb 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X