तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वनडे में कार्तिक को नहीं मिली जगह, हैरान भारतीय दिग्गज ने कहा- 'उनका करियर पूरा हुआ'

IndVsAus: Dinesh Karthik left out from ODI team, Fans livid with the decision | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय सीनियर टीम चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई है। मयंक मार्कंडेय टी-20 टीम में शामिल नया चेहरा है जो बतौर स्पिनर बैकअप के रूप में टीम में शामिल किए हैं। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टी-20 टीम में जगह दी गई है तो वहीं भुवी को आराम दिया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत को दोनों ही सीरीज में जगह मिली है।

कार्तिक को मिला 'अच्छा' आराम-

कार्तिक को मिला 'अच्छा' आराम-

लेकिन टीम इंडिया के एक और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को केवल टी-20 में ही चुना गया है। उनको वनडे की किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने बताया है कि उन्होंने कार्तिक को 'अच्छा' आराम दिया है। अब इस अच्छे आराम के विश्व कप से पहले क्या मायने है इसको लेकर सब अपनी-अपनी राय बना सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व तकनीकी बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर और क्रिकेट विश्लेषक संजय मांजरेकर का बयान आया है। संजय ने कार्तिक को लेकर कहा है कि कार्तिक का वनडे करियर अब समाप्त हो गया है।

'अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं लिया'

'अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं लिया'

संजय ने कहा, 'दिनेश ने जब भी मौके मिले हैं तब अच्छा किया है लेकिन इस चयन से लग रहा है कि अब कार्तिक को टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर ही देखा जाएगा और जहां तक मेरा मानना है मुझे लगता है उनका वनडे मैच में भविष्य अब पूरा हो गया है।' इसके अलावा संजय ने पंत को लेकर कहा कि अभी पंत ने 50 ओवर के खेल में बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। संजय ने कहा, 'कार्तिक पंत की अपेक्षा बेहतर हैं लेकिन पंत ने हाल में ही कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन इस चयन के लिए मैं पंत को ज्यादा सपोर्ट नहीं करता हूं।'

5 विकेट झटकते ही टी-20 में बनाई जगह, कौन हैं मयंक जिन्होंने किया यह कमाल

अच्छे मैच फिनिशर साबित हुए हैं कार्तिक-

अच्छे मैच फिनिशर साबित हुए हैं कार्तिक-

आपको बता दें कि कार्तिक ने पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं जिसमें 47.22 की औसत से उन्होंने 425 रन बनाए हैं। यहीं नहीं, उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर भी दो नाबाद मैच जिताऊ पारियां खेली थी। वहीं, कीवी टीम के खिलाफ अंतिम टी-20 में वे दुर्भाग्यशाली रहे थे जब उनकी 33 रनों की दमदार पारी के बावजूद भारत को 4 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

Story first published: Saturday, February 16, 2019, 10:00 [IST]
Other articles published on Feb 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X