तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आखिर दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज की नंबर-3 वाली जगह कौन लेगा ?

नई दिल्ली : विश्व कप 2019 के लिए अब उंगलियों पर गिनकर दिन बचे हैं। टीम इंडिया के पास 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के संभावितों की सूची तैयार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा (दो टी-20 और 5 ODI मुकाबले) सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगा। टीम मैनजेमेंट इन बचे मुकाबलों से संभावित 15 खिलाड़ियों की सूची तैयार करना चाहेगी लेकिन कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एम.एस. के प्रसाद के दो अलग-अलग बयान से नंबर गेम की बहस को फिर से हवा मिल गई है। क्या विश्व क्रिकेट के मौजूदा परिप्रेक्ष्य में नंबर-3 पर सबसे सफल खिलाड़ी रहे विराट आगामी विश्व कप में इस नंबर पर नहीं खेलेंगे ? क्या उनकी जगह कोई और खिलाड़ी लेने वाला है और वो नंबर-4 पर खेलेंगे। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें नंबर-3 के लिए तैयार किया जा रहा है या फिर उन्हें इस जगह पर आजमाया जा सकता है।

कौन लेगा कोहली की जगह

कौन लेगा कोहली की जगह

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने हाल में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि "विराट को विश्व कप में नंबर-4 पर भेजा जा सकता है, नंबर-3 पर किसी और खिलाड़ी की तलाश है जो वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में टीम को और अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा". शास्त्री के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज की नंबर-3 वाली जगह कौन लेगा ? क्या विराट जिस अंबाती रायडू को नंबर-4 का प्रबल दावेदार बताकर बाद में उस स्लॉट को खाली बता चुके हैं वो उनकी जगह लेंगे या फिर मुख्य चयनकर्ता प्रसाद के मुताबिक विजय शंकर या अजिंक्य रहाणे को यह जगह मिल सकती है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शास्त्री के 'गेम प्लान' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "नंबर-3 के इतने दिग्गज खिलाड़ी की जगह से आप विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं"।

विश्व कप 2019 से पहले विराट कोहली के फॉर्म को लगा 'ग्रहण', आंकड़ों में पूरी कहानी

विराट नंबर-3 पर बेस्ट

विराट नंबर-3 पर बेस्ट

किसी भी टीम में नंबर-3 को उस टीम की रीढ़ कहा जाता है। विराट कोहली इस पोजिशन का पर्याय हैं। नंबर-3 पर पिछले 3 सालों में कोहली ने दुनियाभर में सबसे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। टीम इंडिया में शायद ही उनकी जगह कोई ले सकता है और वह भी विश्व कप जैसे बड़े इवेंट को जीतने के लिए लेकिन टीम मैनजेमेंट, शास्त्री और प्रसाद अगर विकल्प की तलाश में हैं तो जानिए कौन से तीन खिलाड़ी इस संभावित खाली हुए स्थान को भर सकते हैं या जिन पर दाव खेला जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली को 2 ODI और तीन टी-20 के लिए आराम मिला तो उनकी जगह एक खिलाड़ी ने कुछ उपयोगी पारी खेली और उन्हें विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है।

विजय शंकर हैं प्रबल दावेदार

विजय शंकर हैं प्रबल दावेदार

अब आपके मन में कई सवाल कौंध रहे होंगे कि भला विराट की जगह कोई कैसे ले सकता है इसका जवाब शायद टीम मैनजेमेंट दे पाए। मुख्य चयनकर्ता प्रसाद के मुताबिक अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर और ऋषभ पंत पर मैनजेमेंट और कोच की नजर है और ये तीनों खिलाड़ी अब भी विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हाल के फॉर्म और टीम बैलेंस को देखा जाए तो विजय शंकर को इस जगह का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आखिर कैसे 18 जनवरी को ODI डेब्यू और पिछले साल 6 मार्च को टी-20 डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी 4 ODI और 8 टी-20 खेलने के बाद कैसे एक दावेदार बनकर उभरा है।

क्या है शंकर की खूबी

क्या है शंकर की खूबी

विजय शंकर का नाम घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से सुना जा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या विवाद के बाद अचानक मानो उनके लिए लौटरी लग गई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांड्या को घर भेज उन्हें वापस बुलाया गया और उन्होंने जितने मौके मिले उसका भरपूर फायदा उठाया। विजय शंकर स्ट्राइक रोटेट करने और पावर हिटिंग दोनों में माहिर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खत्म हुए टी-20 श्रृंखला में उन्होंने 3 मैचों में 84 रनों की पारी खेली और सटीक लाइन-लेंथ के साथ किफायती गेंदबाजी भी की। टीम को जरूरत के मुताबिक तेज पिंचों पर विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने वाले विकल्प के तौर पर शंकर, पांड्या के मुकाबले असरदार दिखे। एक बेहतर फील्डर होना उनके लिए बोनस है और टीम मैनजेमेंट इन सभी खूबियों को देखते हुए बचे मैचों में उन्हें अधिक से अधिक मौके देना चाहती है।

विश्व कप 2019 से पहले सामने आई विराट कोहली की 'बड़ी कमजोरी'

रहाणे भी दावेदार

रहाणे भी दावेदार

अजिंक्य रहाणे ने कुछ महीनों पहले जब अपने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि "मैं खुद को विश्व कप की टीम ने खेलते हुए देखता हूँ" तो क्रिकेट प्रशंसकों या विश्लेषकों के गले से शायद यह बात नीचे नहीं उतरी थी लेकिन प्रसाद और टीम मैनजेमेंट ने उनके लिए अब भी विकल्प खुला रखा है। रहाणे ने अपना आखिरी ODI पिछले साल 16 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जिंक्स के लिए ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से अपनी दावेदारी पेश करने का मौका है। हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें सर्वाधिक 91 रनों की पारी भी शामिल थी। इंग्लैंड की तेज पिचों पर रहाणे शॉर्ट और शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में खासे कारगर रहे हैं और टीम के मध्यम क्रम को और मजबूती देने के लिए उन्हें मौका दिया जा सकता है।

टीम इंडिया को एक दिन में मिली दो हार में कॉमन थी यह बात

रायडू को भी मिल सकता है मौका

रायडू को भी मिल सकता है मौका

अंबाती रायडू ने ODI क्रिकेट में अपनी जगह बरकरार रखा है लेकिन विराट टीम में मैच की स्थिति को देखते हुए किसी भी बदलाव के लिए खिलाड़ियों को तैयार रहने के संकेत दे चुके हैं। ऐसी स्थिति में अगर विराट खुद को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए तैयार कर रहे हैं तो अंबाती रायडू भी तीसरे विकल्प हैं जिन्हें इस जगह पर शायद ग्रुप स्टेज में आजमाया जा सकता है। नंबर-4 पर 50 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले रायडू को भी टीम मैनेजमेंट की अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ सकता है।

भुवनेश्वर या शमी, किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, आंकड़ों में पूरी कहानी

एक पाठक के तौर पर आप बताएं आप किसे नंबर-3 का प्रबल दावेदार मानते हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया लिख भेजें।

Story first published: Tuesday, February 12, 2019, 15:24 [IST]
Other articles published on Feb 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X