तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने काउंटी में मचाया धमाल, हासिल किये 7 विकेट

IND vs ENG
Photo Credit: Twitter/Surrey
R Ashwin returned figures of 6 for 27 for Surrey in a County Championship | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने काउंटी चैम्पियनशिप में सर्रे की ओर से एक मैच खेला। समरसेट के खिलाफ इस मैच में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह मैच अश्विन के लिये परिस्थितियों को समझने और अपनी गेंदबाजी में निखार लाने के लिये काफी बेहतरीन साबित हुए। ओवल के मैदान पर खेले गये इस मैच में अश्विन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इसके बावजूद वह जबरदस्त वापसी करने में कामयाब रहे और दूसरी पारी में महज 27 रन देकर 6 विकेट चटका दिये।

समरसेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हिल्ड्रेथ (107) के शतक और डेविस (42), टॉम लैमॉनबी (42), वैनडर मर्वी (41), बेन ग्रीन (43) और गोल्डस्वर्थी (48) की शानदार पारियों के चलते 429 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में समरसेट की टीम 240 रन पर सिमट गई। सर्रे की टीम ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन को नई गेंद थमाई लेकिन यह स्पिन गेंदबाज कुछ खास कारगर साबित नहीं हुआ और सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सका, वहीं बल्लेबाजी में भी अश्विन पहली पारी में खाता तक खोल पाने में नाकाम साबित हुए।

और पढ़ें: IPL 2021 के बचे हुए मैचों के चलते बदला कैरिबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल, जानें नई तारीख

हालांकि दूसरी पारी में अश्विन ने बेहतरीन वापसी करते हुए समरसेट के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। पहली पारी में 180 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद समरसेट की टीम दूसरी पारी में बड़े स्कोर की ओर देख रही थी लेकिन अश्विन की गेंदबाजी के चलते समरसेट की टीम दूसरी पारी में महज 69 रन पर सिमट गई। अश्विन ने 5 विकेट हॉल लेते हुए 14 ओवर गेंदबाजी की और 27 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये। तो वहीं पर डैनियल मोरियर्टी ने भी 4 विकेट हासिल किये।

अश्विन ने दूसरी पारी में फिर से गेंदबाजी की पारी का आगाज किया और स्टीवन डेविस (7), टॉम लैमॉन्बी (3), जेम्स हिल्ड्रेथ (14), जॉर्ज बार्टलेट (12) और रॉलेफ वैनडर मर्वी (7) को अपनी फिरकी का शिकार बनाया। गौरतलब है कि अश्विन ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था और भारत के लिये अहम मौकों पर विकेट निकालने का कारनामा किया। दूसरी पारी में सिर्फ अश्विन ही दो विकेट निकाल पाने में कामयाब हुए थे जिसके दम पर वह टेस्ट चैम्पिनयशिप 2019-21 के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

और पढ़ें: IND vs SL: राहुल द्रविड़ के साथ जुगलबंदी करने को बेताब है यह खिलाड़ी, जानें क्या कहा

आपको बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में खेलने के लिये कल (15 जुलाई) डरहम में 20 दिन के ब्रेक के बाद इकट्ठा होगी, जहां पर सभी खिलाड़ी एक बार फिर से क्वारंटीन में रहकर अभ्यास करेंगे। इस दौरान भारतीय टीम को 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच काउंटी 11 की टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेलने का मौका भी मिल सकता है।

Story first published: Wednesday, July 14, 2021, 22:27 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X