तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL: रिशेड्यूल हुई भारत-श्रीलंका सीरीज, सौरव गांगुली ने बताया कब से शुरू होंगे मैच

India vs Sri Lanka ODI Series to Be Rescheduled Due to COVID Cases in SL Camp | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से वापस लौटी श्रीलंकाई टीम में अब तक दो सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद खिलाड़ियों का इस वायरस से अछूता रहना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लाॉवर के मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद शुक्रवार को डाटा एनालिस्ट जी टी निरोशन भी इस महामारी का शिकार हो गये हैं। इसके बाद से ही भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज को आगे खिसकाने की बात की जा रही है।

और पढ़ें: 'जब थोड़ी सी सीम नहीं कर सकते बर्दाश्त तो आगे क्या होगा', पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़के शोएब अख्तर

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का इशारा करते हुए जानकारी दी कि श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज को 17 जुलाई तक खिसकाया जा सकता है जिसका मतलब है कि वनडे सीरीज अब 4 दिन बाद शुरू होगी। सौरव गांगुली ने श्रीलंकाई खेमे में कोरोना विस्फोट को देखते हुए यह फैसला लिया है।

और पढ़ें: Wimbledon 2021 के फाइनल में पहुंची पूर्व क्रिकेटर, बिग बैश लीग में मचा चुकी हैं धमाल

इंग्लैंड दौरे से कोरोना का शिकार हुई श्रीलंका टीम

इंग्लैंड दौरे से कोरोना का शिकार हुई श्रीलंका टीम

उल्लेखनीय है कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना सुनिश्चित किया गया था जबकि टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से किया जाना था। हालांकि इस दौरान सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने है तो ऐसे में बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की दरख्वास्त को मान लिया है।

दरअसल इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंका टीम का आखिरी वनडे मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था, जिसके बाद पूरी टीम ने वहीं से अपने देश के लिये उड़ान भरी। वहीं पर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खेमे के 7 सदस्य (3 खिलाड़ी और 4 सपोर्टिंग स्टाफ) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये जिसके बाद ईसीबी ने पूरी टीम को क्वारंटीन कर बेन स्टोक्स की कप्तानी में नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।

जानें कैसा है भारत-श्रीलंका का नया शेड्यूल

जानें कैसा है भारत-श्रीलंका का नया शेड्यूल

गौरतलब है कि नये शेड्यूल के अनुसार भारत-श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच 17 जुलाई को खेला जायेगा, जबकि दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई और तीसरा मैच 21 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 21 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज का आगाज 24 जुलाई से होगा। वहीं पर सीरीज का दूसरा टी20 मैच अगले ही दिन 25 जुलाई को खेला जायेगा। सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा और 28 जुलाई को भारतीय टीम वापस लौटेगी।

सभी खिलाड़ियों में है कोरोना का खतरा

सभी खिलाड़ियों में है कोरोना का खतरा

इंग्लिश खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि श्रीलंकाई खेमे में भी यह वायरस घुसपैठ कर चुका है। इसी कारण से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूरी टीम को एयरपोर्ट से सीधे कोलंबो स्थित बायोबबल में भेज दिया और सभी खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटीन का पालन करते हुए अपने कमरे में ही रहने को कहा है। ऐसे में 5 दिन के सख्त क्वारंटीन के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन नियमों के तहत क्वारंटीन कर दिया जायेगा और बचे हुए खिलाड़ियों को सीरीज खेलने के लिये तैयार किया जायेगा।

Story first published: Friday, July 9, 2021, 21:59 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X