तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL-2019 के सबसे तेज गेंदबाज, कहां खड़े हैं भारत के स्पीड स्टार?

By अशोक कुमार शर्मा

नई दिल्ली। क्रिकेट में अगर आतिशी बल्लेबाजी का रोमांच है तो तूफानी गेंदबाजों का खौफ भी है। जब आग उगलती गेंदें बल्लेबाज के कान के पास गुजरती हैं तो उसके बदन में झुरझुरी सी दौ़ड़ जाती है। अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। आइपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग प्रतियोगिता है। इस टूर्नामेंट में भी दुनिया के कई दिग्गज तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खौफजदा किये हुए हैं।

कैगिसो रबादा-

कैगिसो रबादा-

दक्षिण अफ्रीका के कौगिसो रबादा ने IPL-2019 में अभी तक सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक गेंद 153.91 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है। यह IPL-2019 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अभी तक किसी गेंदबाज ने इतनी तेज गेंद नहीं फेंकी है। उनकी एक और गेंद की रफ्तार 153.50 मापी गयी है। इस आइपीएल में रबादा ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदों ने दो बार 153 का कांटा पार किया है। IPL-2019 की जो 10 सबसे तेज गेंदें हैं उनमें छह रबादा के नाम पर दर्ज हैं। उन्होंने कुल मिला कर 153.91, 153.50 ,152.48, 152.37, 151.79 और 151.66 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से छह सबसे तेज गेंदें फेंकी हैं। अपनी कहर बरपाती गेंदों की बदौलत ही रबादा IPL-2019 में सबसे सफल बॉलर बने हुए हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिये हैं। उनके आसपास कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है। दूसरे स्थान पर चेन्नई के लिए खेल रहे इमरान ताहिर हैं जिन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिये हैं।

अभी सिर्फ 23 साल के हैं रबादा-

अभी सिर्फ 23 साल के हैं रबादा-

दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा ने दुनिया के ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनकी लाइन और लैंग्थ आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा की तरह एकुरेट है। स्पीड के साथ एकुरेसी की खूबी चुनिंदा गेंदबाजों को ही नसीब होती है। रबादा ऐसे ही गेंदबाज हैं। वे अभी सिर्फ 23 साल के हैं जिससे यह माना जा रहा है कि वे तेज गेंदबाजी का एक नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 176 विकेट लिये हैं। 66 वन डे खेल कर उन्होंने 106 विकेट लिये हैं। रबादा क्रिकेट के तीनों फॉरमेट के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 25 विकेट हासिल किये हैं। टी-20 में रबादा को डेथ ओवरों का भरोसेमंद गेंदबाज माना जाता है।

भारत के नवदीप सैनी छठे स्थान पर-

भारत के नवदीप सैनी छठे स्थान पर-

भारत में आमतौर पर जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव को सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। लेकिन IPL-2019 में नवदीप सैनी भारत की नयी सनसनी बन कर उभरे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक गेंद 151.98 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी है। सबसे तेज गेंदों की सूची में नवदीप की यह गेंद छठे स्थान पर दर्ज है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। नवदीप हरियाणा के रहने वाले हैं और दिल्ली से रणजी ट्राफी खेलते हैं। वे भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की खोज माने जाते हैं। गंभीर ने नवदीप के खेल को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है। नवदीप पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। दिल्ली ने उन्हें केवल 10 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन नवदीप जब अपनी तेज गेंदबाजी का सिक्का जमाने लगे तो हालात बदल गये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने 2018 में उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा लिया।

IPL 2019: शेन वॉटसन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर लिया बड़ा फैसला

जोफ्रा आर्चर का भी जलवा-

जोफ्रा आर्चर का भी जलवा-

जोफ्रा आर्चर बारबाडोस, वेस्ट इंडीज के रहने वाले हैं। लेकिन वे इंग्लैंड की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल वे इंग्लैंड में ससेक्स काउंटी के लिए क्रिकेट खेलते हैं। आर्चर अभी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। इस प्रतियोगिता की तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड जोफ्रा आर्चर के नाम पर दर्ज हैं। उनकी एक गेंद की रफ्तार 152.60 मापी गयी है। उनकी एक और गेंद ने 151.83 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार निकाली है जो रिकॉर्ड लिस्ट में सातवें पायदान पर है।

Story first published: Friday, April 26, 2019, 16:49 [IST]
Other articles published on Apr 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X