तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : सोशल मीडिया पर हीरो बनाए जाने से दुखी हैं RCB की 'फैनगर्ल' जानिए क्यों?

'The RCB Girl' या फैन गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकी यह फैन कौन हैं, उनका नाम क्या है और वो क्या करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर अपनी कहानी बताई।

नई दिल्ली : सोशल मीडिया 21वीं सदी का एक ऐसा 'वरदान' है जो गुमनाम शख्स को पल भर में जीरो से HERO बना देता है। रविवार को समाप्त हुआ आईपीएल जहां अश्विन के मैनकेडिंग, नो बॉल पर धोनी के प्रतिरोध, मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल दिए जाने पर विराट कोहली के गुस्से, स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान दिनेश कार्तिक के हॉट चैट, श्रेयस अय्यर के दीपक हुडा के रनआउट होने के बावजूद दिखाई 'दरियादिली', बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ के औसत प्रदर्शन और रोहित के चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए याद किया जाएगा वहीं आईपीएल-2019, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की 'फैन गर्ल' को लेकर अब भी सुर्खियों में बना है। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में शायद कभी ऐसा हुआ जब इस लीग के दौरान विवाद न हुआ हो और किसी अप्रत्याशित वजह से न याद किया जाए। लोग सोशल मीडिया पर उस 'फैनगर्ल' को ढूंढ कर फॉलो कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें अपशब्द कह रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ। 'The RCB Girl' या फैन गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकी यह फैन कौन हैं, उनका नाम क्या है और वो क्या करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर अपनी कहानी बताई और यह भी बताया कि उस चंद पल के मोमेंट के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदली है और उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दीपिका घोष हैं RCB की 'फैनगर्ल'

दीपिका घोष हैं RCB की 'फैनगर्ल'

04 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में कैमरामैन का कैमरा अचानक एक लड़की पर गई। वो मैदान में अपनी टीम RCB को चीयर करने पहुंची थी और अपने हाथ में RCB का झंडा लेकर टीम का मनोबल बढ़ाते देखीं गई। महज कुछ घंटों में यह आम लड़की विराट कोहली की टीम की फैन गर्ल बन गईं और लोग उनकी तस्वीर और VIDEO क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। इसे सोशल मीडिया की खूबी कहें या खामी भारतीय यूजर्स किसी आम शख्स को खास बनाने में अव्वल हैं। वो आँख मारने वाली लड़की प्रिया प्रकाश का सुनियोजित तरीके से पोस्ट किया VIDEO हो या डब्बू अंकल (संजीव श्रीवास्तव) का डांस, ये लोग महज चंद घंटों में मशहूर हो गए लेकिन 'फैनगर्ल' ने दावा किया है वो मशहूर नहीं होना चाहती हैं। RCB की 'फैनगर्ल' का नाम दीपिका घोष है। दीपिका एक रेगुलर क्रिकेट फैन हैं लेकिन इंस्टग्राम फीड में उनकी शाहरूख खान, अर्जुन कपूर,रनवीर सिंह जैसे सरीखे सितारों के साथ उनकी तस्वीर और VIDEO मौजूद हैं। जानिए उन्होंने खुद बताया कि वायरल होने के बाद उन्हें किस उत्पीड़न और मानसिक यातना से गुजरना पड़ा है।

READ MORE : चौथी बार IPL का KING बना मुंबई इंडियंस तो बने ये 6 शानदार रिकॉर्ड

"सेलिब्रिटी नहीं,आम लड़की हूँ"

दीपिका घोष ने आईपीएल के फाइनल मैच (12 मई) वाले दिन एक इंस्टग्राम पोस्ट शेयर की और अपनी कहानी खुद बताई। उन्होंने कहा " मेरा नाम दीपिका घोष है और मेरे बारे में कही या बताई गई हर चीज में से यह 100 फीसदी सच है। शनिवार (4 मई) को RCBVsSRH के मैच के दौरान इसकी शुरूआत हुई। मैं RCB का मैच कई सालों से देखने जाती हूँ, RCB का मैच देखना और इस टीम को सपोर्ट करना मानो एक पारिवारिक परंपरा सी बन गई है। जब मैं हर मैच की तरह 4 मई को भी मैच देखने गई तो किसी अलग या अप्रत्याशित चीज की कल्पना नहीं की थी। मुझे किसी पहचान या इस बात के एहसास की जरूरत नहीं थी कि मुझे कितनी बार कैमरे पर दिखाया गया। मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूँ,मैं एक आम लड़की हूँ जो बस उस मैच का आनंद ले रही थी।"

IPL Final 2019 : धोनी के दांव से उन्हीं की टीम को हराया, रोहित शर्मा के 4 विनिंग फॉर्मूले

'आईपीएल मैच में टीवी पर दिखना उपलब्धि नहीं'

'आईपीएल मैच में टीवी पर दिखना उपलब्धि नहीं'

दीपिका ने अपने बारे में बताते हुए आगे लिखा है कि " मैं ने मैच देखने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसकी वजह से मेरी तस्वीर टीवी पर आए या मुझे इस तरह की अटेंशन की कोई दरकार ही नहीं थी। मेरे पास इससे अधिक कई ऐसी चीज है जिस पर गर्व किया जा सके। मैं काफी पढ़ी-लिखी हूँ, मेरे दोस्त और परिवार के लोग मुझे काफी प्यार करते हैं। मुझमें कई ऐसी प्रतिभा है, मैंने एक स्टाइलिस्ट के तौर पर अपने काम को सबसे शानदार तरीके से किया है, इससे अलग मैं एक डांसर/टीचर और इंटरप्रेन्योर (बिजनेस वूमेन)। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि किसी एक आईपी एल मैच में टीवी पर एक बार दिख जाना मेरे लिए कोई उपलब्धि है। वैसे 04 मई को हुए आईपीएल मैच के महज 10 दिन बाद ही दीपिका के इंस्टग्राम फॉलोअर में भारी बढ़ोतरी हुई और अब तक उन्हें 3 लाख 41 हजार लोग फॉलो कर चुके हैं। वहीं अपने दीपिका ने इंस्टग्राम के बायो में भी खुद को सिर्फ #theRCBgirl लिखा है।

'उत्पीड़न और यातना की हद है यह'

'उत्पीड़न और यातना की हद है यह'

उन्होंने आगे अपनी कहानी को बढ़ाते हुआ कहा "बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि "फैन गर्ल मोमेंट" के बाद तुम्हारी लाइफ में कितना बदलाव आया है। मेरी जिंदगी बिल्कुल ही नहीं बदली है। हाँ अगर कोई चीज बदली है तो वह है मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या। मैं उतनी ही अचंभित हूँ जितने आप लोग।जहां मैं लोगों से मिले स्नेह और प्यार को पाकर खुश हूँ वहीं इस बात से काफी दुखी भी हूँ यह उत्पीड़न और मानसिक यातना की हद है। मैं अप्रत्याशित नकारत्मकता से काफी आहत भी हूँ। एक झटके में मेरी पहचान,निजता और जिंदगी को हैक कर लिया गया। मैं इस बात से अचंभित हूँ कि आखिर लोगों ने कैसे मेरा नाम या प्रोफाइल ढूंढ लिया।"

सिर्फ 'फैनगर्ल' नहीं है मेरी पहचान

सिर्फ 'फैनगर्ल' नहीं है मेरी पहचान

उन्होंने बताया आखिर कैसे उनका उत्पीड़न हुआ। दीपिका ने कहा "रातोंरात जो फॉलोअर जुड़े उनमें से अधिकांश पुरूष हैं और उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर बड़ी ही बदतमीजी की, अपशब्द कहे और अपमानित किया। इससे भी अधिक अचंभित करने वाली जो बात है वह यह है कि "महिलाओं ने इस वाकये के बाद मुझसे काफी घृणा की" , कितनी जल्दी मुझे बिना जाने ही आपने गंदे शब्द कहे, मैं आप में से ही एक हूँ। इस दुनिया को ऐसे औरतों की जरूरत है जो एक दूसरे की प्रशंसा कर सकें। मुझे यह बात जानकर बहुत दुख हुआ कि लोगों ने मुझे किस तरह जज किया है और मेरा अपमान किया वह बहुत ही कष्ट देने वाला है। मुझे गाली देने की जगह लोगों ने मुझे सुनना या जानने की कोशिश नहीं की। रूकिए और सोचिये कि एक लड़की होने के नाते मुझे यह अनचाहा अटेंशन मिला और मुझे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाने लगा। बहुत से लोगों ने मुझसे यह भी पूछा कि वो मुझे क्यों फॉलो करें। उनका यह सवाल पूछना जायज है। अब ऐसा हो गया है तो मैं इसे किसी अच्छी चीज में बदलना चाहूंगी। हां मैं #theRCBgirl हूँ लेकिन उससे कहीं अधिक कुछ और भी हूँ।"

IPL 2019 : "तीन दुश्मनों" की तिकड़ी ने ऐसे बदली दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत

Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 15:19 [IST]
Other articles published on May 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X