तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: बिना दर्शकों के खेले जायेंगे आईपीएल मैच, जानें क्यों महाराष्ट्र में टिकट नहीं बेचेगी BCCI

नई दिल्ली। दुनिया भर में बड़े खेलों के आयोजन पर ग्रहण लगाने वाले कोरोना वॉयरस का असर इस साल आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर भी दिखाई पड़ रहा है। जहां तमिलनाडु सरकार अपने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगाने के लिये कोर्ट पहुंची है वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मैचों के आयोजन की मंजूरी तो दे दी है पर साथ ही एक बड़ी शर्त रखी है जिसके बाद इस मैच को आयोजित करने का कोई मतलब नहीं निकल पायेगा।

और पढ़ें: T20: हवा में उड़कर मोहम्मद कैफ ने लपका कैच, फैन्स को याद आये पुराने दिन

बुधवार को हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में आईपीएल 2020 के मैचों के आयोजन को मंजूरी तो दे दी गई लेकिन साथ ही कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसे बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किा गया है।

और पढ़ें: T20 WC: तो डिविलियर्स की वापसी से खिलाड़ियों को होगी परेशानी, जानें ऐसा क्यों बोले जॉन्टी रोड्स

बिना दर्शकों के महाराष्ट्र में खेले जायेंगे आईपीएल मैच

बिना दर्शकों के महाराष्ट्र में खेले जायेंगे आईपीएल मैच

महाराष्ट्र कैबिनेट ने यह प्रपोजल बुधवार को राज्य की कैबिनेट टीम के सामने रखा जिस पर राज्य सरकार जल्द ही विधानसभा में पेश कर चर्चा करेगी और फिर इस पर बयान भी जारी किया जायेगा। उल्लेखनीय है मंगलवार को कोरोना वायरस-19 के 5 मरीजों की पहचान होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्चा की।

कैबिनेट मीटिंग में पेश हुए इस प्रस्ताव पर बात करते हुए महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा, 'हम कोरोना वायरस को महामारी बनने से रोकने के लिये सभी तरह की सावधानियां बरतना चाहते हैं। हमने फैसला किया है कि राज्य में अब से कभी भी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही हमारी लोगों से अपील है कि वह भी किसी भीड़ वाली जगह पर एकत्रित होने से बचें। कैबिनेट मीटिंग में आईपीएल पर चर्चा हुई और साथ ही फैसला लिया गया कि आईपीएल टूर्नामेंट को तभी इजाजत मिलेगी, जब दर्शकों को टिकट नहीं बेची जाएंगी।'

बीसीसीआई को बिना दर्शक मैच कराने में परेशानी नहीं

बीसीसीआई को बिना दर्शक मैच कराने में परेशानी नहीं

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के एक अन्य मंत्री ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से बीसीसीआई को कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा, 'राज्य को बताया गया था कि बीसीसीआई को इसमें कोई परेशानी नहीं है अगर आईपीएल मैचों की टिकट ना बेची जाएं तो। आईपीएल की कमाई ज्यादातर दूसरे सोर्स जैसे टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट, वेबसाइट और विज्ञापन के जरिए होती है, जो इस साल मदद करेंगी। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बारे में स्टेट कैबिनेट को जानकारी दी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।'

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी आयोजन स्थगित करने की सलाह

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी आयोजन स्थगित करने की सलाह

आपको बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट के इस फैसले से पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आईपीएल के आयोजन को स्थगित करने की मांग की थी। उनका मानना है कि देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल को बाद में आयोजित कराना चाहिये।

टोपे ने कहा था, 'जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। ऐसे (आईपीएल) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है। इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए।'

गांगुली का आईपीएल स्थगित करने से इंकार, कहा- ऑन है आईपीएल

गांगुली का आईपीएल स्थगित करने से इंकार, कहा- ऑन है आईपीएल

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएंगे।

गांगुली ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर साफ कर दिया कि आईपीएल 'ऑन' है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

Story first published: Thursday, March 12, 2020, 8:08 [IST]
Other articles published on Mar 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X