तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया को खलती है धोनी की कमी, कुलदीप ने बताया- फिर भी क्यों नहीं मिल पा रही जगह

Kuldeep Yadav says MS Dhoni's experience is being missed by Team India | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के बाद से लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले एमएस धोनी आईपीएल के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलदीप यादव ने कहा कि भले ही धोनी की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेट के पीछे अच्छा योगदान दे रहे हैं लेकिन बावजूद इसके टीम को पूर्व कप्तान के अनुभवी हाथों की कमी खलती है।

और पढ़ें: Women's T20 World Cup: इंग्लैंड के बाहर होने पर लोगों ने कहा 'Karma', माइकल वॉन ने लगाई लताड़

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के स्पोर्टस अवॉर्डस समारोह में पहुंचे कुलदीप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम में माही भाई की गैरमौजूदगी साफ तौर से खलती है।

और पढ़ें: साहा के करियर से खिलवाड़ कर रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट, पूर्व चयनकर्ता का बड़ा आरोप

धोनी जैसा कोई खिलाड़ी नहीं

धोनी जैसा कोई खिलाड़ी नहीं

इस अवॉर्ड शो के दौरान जब पत्रकारों ने कुलदीप से पूछा कि विश्व के बाद से भारतीय टीम से लगातार दूर चल रहे एमएस धोनी की गैर मौजूदगी में टीम का क्या हाल है?

इसके जवाब में कुलदीप ने कहा,'माही भाई (धोनी) टीम में अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं। उन्होंने भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है। इसलिए जब उनके जैसा कोई खिलाड़ी टीम से दूर होता है या नहीं खेलता है तो वह कमी साफ दिकाई देती है। टीम के लिये ऋषभ पंत और केएल राहुल अच्छा कर रहे हैं और लेकिन माही भाई की कमी खलती है।'

टीम मैनेजमेंट की वजह से नहीं मिल पा रही है जगह

टीम मैनेजमेंट की वजह से नहीं मिल पा रही है जगह

कुलदीप यादव ने कहा कि यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं या नहीं। हालांकि किसी भी टीम में माही भाई का साथ होना काफी मजेदार होगा।

भारतीय टीम में कलाई स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को कुलचा के नाम से जाना जाता है लेकिन जब से सीमित ओवर्स प्रारूप में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की वापसी हुई तब से दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान पर खेल नहीं पा रहे हैं।

इस कारण कुलचा नहीं खेल पा रहा मैदान पर साथ

इस कारण कुलचा नहीं खेल पा रहा मैदान पर साथ

जब कुलदीप खेलते हैं तो चहल बाहर बैठते हैं और जब चहल खेलते हैं तो कुलदीप। जब कुलदीप से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब टीम मैनजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किस टीम संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,'हमारी टीम काफी मजबूत है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जहां तक कुलचा के साथ खेलने की बात है तो यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। अगर वो दो खिलाड़ियों को खेलना चाहते हैं, जोकि अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की स्थिति में हो तो यह टीम के लिए हमेशा अच्छी बात होती है। अगर हम एक साथ खेलते हैं तो यह अच्छा होगा।'

रविंद्र जडेजा से मिलती है टीम को मजबूती

रविंद्र जडेजा से मिलती है टीम को मजबूती

कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर के रूप में टीम के लिये काफी अच्छा कर रहे हैं। जब वह टीम में शामिल होते हैं तो टीम संयोजन को मजबूती मिलती है। वह बल्लेबाजी में टीम को ज्यादा गहराई देते हैं।

कुलदीप को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिलनी की उम्मीद है। इसके बाद फिर आईपीएल हैं, जहां कुलदीप अच्छा करना चाहेंगे ताकि टी-20 विश्व कप के लिए उनके पर विचार हो सके।

Story first published: Saturday, March 7, 2020, 6:24 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X