तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आज ही के दिन सहवाग ने ठोका था ODI में दोहरा शतक, जड़े थे खूब चाैके-छक्के

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते थे। सहवाग जब मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाजों के लिए शुरूआती 10 ओवर निकालना बेहद मुश्किल दिखता था, क्योंकि सहवाग पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते थे। सहवाग ने अपने करियर के दाैरान कई ऐसी विस्फोटक पारियां खेली हैं, जिन्हें भूला पाना मुश्किल है। उन्हीं में से एक है वनडे में निकली दोहरे शतक की पारी। सहवाग ने दस साल पहले 8 दिसंबर 2011 को अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। वहीं, सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेट के इतिहास में दूसरे खिलाड़ी भी बने थे।

यह भी पढ़ें- ये खिलाड़ी लंबे समय तक खेल सकता है, कोहली ने भी कह दी बड़ी बात

जड़े थे खूब चाैके-छक्के

जड़े थे खूब चाैके-छक्के

2011 में विंडीज की टीम भारतीय दाैरे पर थी। 5 वनडे मैचों की सीरीज का चाैथा मैच इंदाैर में खेला गया था, जिसमें सहवाग ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 219 रन ठोक दिए थे, जिसमें 25 चाैके व 7 छक्के शामिल रहे थे। सहवाग के इस दोहरे शतक की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन बना दिए। जवाब में विंडीज की टीम 49.2 ओवर में महज 265 रनों पर ढेर हो गई थी। सहवाग के अलावा इस मैच में गाैतम गंभीर ने भी 67 रनों की पारी खेली थी, जबकि सुरेश रैना ने 55 रन बनाए थे।

उनसे पहले सचिन लगा चुके थे दोहरा शतक

उनसे पहले सचिन लगा चुके थे दोहरा शतक

सहवाग से पहले सिर्फ एक भारतीय ने वनडे में दोहरा शतक बनाया था। वो थे मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर। उन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाया था। तेंदुलकर ने ग्वालियर में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलते हुए ऐसा किया था। सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में विंडीज के खिलाफ ऐसा ही किया था। उनके बाद रोहित शर्मा वनडे में एक बार नहीं बल्कि तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। इनके अलावा मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल और फखर जमान भी वनडे में दोहरा शतक जमा चुके हैं।

निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे सहवाग

निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे सहवाग

बता दें कि मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले सहवाग अपनी साहसी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा गेंदबाज सामने है। सहवाग हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 251 वनडे मैचों में 35 की औसत से 8273 रन बनाए हैं, जिसमें 38 अर्धशतक और 15 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 104 टेस्ट में 49.34 की औसत से 8586 रन भी बनाए हैं, जिसमें 23 शतक व 6 दोहरे शतक शामिल हैं।

बता दें कि सिर्फ सहवाग और क्रिस गेल ही क्रिकेट इतिहास में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा और वनडे में दोहरा शतक जमाया है। सहवाग और क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में दो-दो बार तिहरा शतक लगाया है। गेल ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 और श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 और पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली थी।

Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 11:07 [IST]
Other articles published on Dec 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X